प्रयागराज ब्यूरो । नगर निगम क्षेत्र में नए परिसीमन के आधार पर कुल सौ वार्ड हैं। इन वार्डों में कराए गए रैपिड सर्वे की रिपोर्ट रविवार को जारी होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। रैपिड सर्वे में सभी आठ जोन के कुल सौ वार्डों में पिछड़ा वर्ग की कुल संख्या तीन लाख एक हजार 238 के करीब है। जबकि वर्ष 2011 की गणना के अनुसार शहरी क्षेत्र में वोटरों की तादाद 15 लाख 30 हजार बताई जाती है। राजनीतिज्ञ कहते हैं कि इस तरह नगर निगम क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग की संख्या कुल वोटरों के अनुपात में 19.68 प्रतिशत के लगभग है। उनका मानना है कि यह पिछड़ा वर्ग का यह प्रतिशत सकल वोटरों के मुकाबले काफी कम है। ऐसी स्थिति में नगर में मेयर पद की सीट अनारक्षित होने की संभावना काफी बढ़ गई है। इस संभावना को लेकर रैपिड सर्वे लिस्ट चस्पा होते ही राजनीतिज्ञ पंडित नए पुराने आंकड़ों को लेकर जोड़-भाग में जुटे रहे। खैर राजनीतिज्ञों की इन चर्चाओं में कितना दम है। यह बात शासन द्वारा नगर के वार्डों व मेयर सीट को लेकर आरक्षण सूची जारी करने के बाद ही स्पष्ट होगी।

किस जोन में कितने पिछड़ा वर्ग

जोन पि.वर्ग संख्या प्रतिशत

01 29216 16.75

02 40962 17.04

03 36004 13.31

04 43801 20.02

05 33674 15.01

06 46838 29.80

07 25514 28.69

08 42229 27.02

-----------------------

कुल पिछड़ा वर्ग की आबादी- 301,238

-----