प्रयागराज (ब्यूरो)। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत एक निजी होटल में आयोजित तीन दिवसीय कैपसिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप ऑन डाटा एनालिसिस एंड यूज़ कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को हुआ। जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ। केके वर्मा ने की। वर्कशाप में बताया गया कि स्वास्थ्य सेवाओं को समझाने एवं उनकी प्रगति को समझाने के लिए समय-समय पर क्षमता वर्धन आवश्यक है। पोर्टल व एप पर गुणवत्तापूर्ण आंकड़ों की एन्ट्री की अहम भूमिका है। इन आंकड़ों के विश्लेषण से ही पता चल पाता है कि किन सेवाओं पर विशेष जोर देना है और किनकी कमियों को दूर करना है।
अंाकड़ों के इस्तेमाल और विश्लेषण को जाना
समुदाय के लिए बेहतर नियोजन में भी इनकी अहम भूमिका है। हरित सक्सेना, मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि कार्यशाला में आंकड़ों के इस्तेमाल और सही विश्लेषण के तरीके सिखाये जा रहे हैं। आंकड़ों के विभिन्न प्रमाणिक स्रोतों के जरिये स्वास्थ्य सूचकांकों में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न पोर्टल्स के गैप एनालिसिस के तरीकों को भी सिखाया जा रहा है। विश्लेषण के जरिये मण्डल, जिला व ब्लॉक स्तर पर कार्ययोजना बनाना और इसमें डेटा के इस्तेमाल के तरीके भी बताये जा रहे हैं। राज्य कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई एनएचएम के इन्द्रजीत सिंह व संतोष कुमार ने कार्यशाला में प्रतिभाग कर सभी पहलुओं का विश्लेषण किया गया।
कई मंडलों ने किया प्रतिभाग
कार्यशाला का आयोजन उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) आनन्द त्रिपाठी टीम लीडर व उनकी टीम के अन्य सदस्यों की विशेष भूमिका है। कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि आंकड़ों के इस्तेमाल व सही विश्लेषण की जानकारी दे रहे हैं। कार्यशाला में प्रयागराज व आजमगढ मण्डल के मण्डलीय व जनपदीय कर्मचारियों में मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक, एनएचएम, मण्डलीय परामर्शदाता- क्वालिटी एश्योरेंस, मण्डलीय सलाहकार पब्लिक हेल्थ, प्रयागराज, मण्डलीय शहरी स्वास्थ्य सलाहकार, मण्डलीय एम। एण्ड ई। अफिसर व असिस्टेंट आदि उपस्थित रहे।