प्रयागराज (ब्यूरो)। महाकुंभ को लेकर शासन की शीर्ष समिति (अपेक्स कमेटी) की बैठक में मंगलवार को 31.50 करोड़ की 10 परियोजनाओं की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के सभागार में हुई बैठक में बतौर अध्यक्ष मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे। इससे पहले अपेक्स कमेटी की बैठकों में महाकुंभ के लिए साढ़े छह हजार करोड़ रुपये की 428 परियोजनाओं को सहमति दी जा चुकी है। बता दें कि जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होनी है और इससे पहले कई प्रोजेक्ट अभी पूरे होने को बाकी हैं।
अनुमोदन के लिए रखे गए प्रोजेक्ट
इसके पहले महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने इन परियोजनाओं के प्रस्तावों को मुख्य सचिव के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण की जो परियोजना स्वीकृत हुई है वह जनवरी में कराए जाने वाले महाकुंभ कान्क्लेव है। पर्यटन विभाग को तीन करोड़ 51 लाख रुपये मिलेंगे, उससे परेड मैदान में 55 प्रीमियम टेंट लगाए जाएंगे। इससे टेंट कालोनी बसाई जाएगी। दारागंज बक्शी बांध तिराहा से दशाश्वमेध घाट तक मार्ग प्रकाश व्यवस्था के लिए 1.83 करोड़ रुपये, प्रयागराज शहर में स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में फर्नीचर एवं फर्निङ्क्षशग के लिए पीडब्ल्यूडी को 3.92 करोड़ रुपये मिलेंगे।
एक करोड़ 14 लाख रुपये मिले हैं
उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा झूंसी में छतनाग रोड से 16 एमएलडी एवं 50 केएलडी एफएसटीपी (को-ट्रीटमेंट प्लांट) तक सीमेंट्र कंक्रीट रोड के निर्माण के लिए 2.41 करोड़ मिले हैं। सूचना विभाग 10 करोड़ से महाकुंभ में डिजिटल साइनेज लगाएगा। सीएंडडीएस द्वारा बक्शी बांध वेंङ्क्षडग जोन में सीसी रोड विकास के लिए 3.24 करोड़ मिले हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा आइसीसीसी के रेनोवेशन के लिए 50 लाख और यूपीएसआरटीसी द्वारा अस्थायी बस स्टेशनों के निर्माण के लिए एक करोड़ 14 लाख रुपये मिले हैं। इसके अतिरिक्त पेंट माइ सिटी में बचत की धनराशि से पांच लाख वर्ग फीट का कार्य कराने की भी मंजूरी मिल गई। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन एवं भूतत्व पर्यावरण अनिल कुमार तृतीय, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन राजस्व व खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन पी.गुरु प्रसाद, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान, एडीजी जोन भानु भाष्कर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग, सीडीओ गौरव कुमार, ओएसडी महाकुंभ आकांक्षा राना भी मौजूद रहीं।
किन किन परियोनाओं को मिली सहमति
- लोक निर्माण विभाग की दो परियोजनाओं को चार करोड़ 42 लाख
- नगर निगम की 1 परियोजना के लिए एक करोड़ 84 लाख
- प्रयागराज मेला प्राधिकरण की एक परियोजना के लिए दो करोड़ 36 लाख
- सीएंडडीएस के दो प्रोजेक्ट के लिए पांच करोड़ 81 लाख
- पर्यटन विभाग के एक प्रोजेक्ट के लिए तीन करोड़ 51 लाख
- उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय के एक प्रोजेक्ट को दो करोड़ 41 लाख
- सूचना विभाग की एक परियोजना के लिए 10 करोड़ रुपये
- राज्य सड़क परिवहन निगम की एक परियोजना के लिए एक करोड़ 14 लाख रुपये
-पर्यटन विभाग द्वारा परेड ग्राउंड में 55 प्रीमियम टेंट लगाने के लिए 3.51 करोड़
मेन प्वाइंट्स
-1.83 करोड़ से बक्शी बांध से दशाश्वमेध घाट तक लगेगी स्ट्रीट लाइट
-3.92 करोड़ रुपये से शहर के सर्किट हाउस में खरीदे जाएंगे नए फर्नीचर
-3.24 करोड़ से बक्शी बांध वेंङ्क्षडग जोन में होगा सीसी रोड का विकास
-1.14 रुपये से शहर के तीन छोर पर बनाए जाएंगे तीन अस्थायी बस अड्डे