प्रयागराज (ब्यूरो)। हाईस्कूल परीक्षा में बीपी सिंह बालिका हायर सेकेंड्री स्कूल नैनी की आस्था सिंह ने 600 में से 583 अंक प्राप्त कर यूपी मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया है। वहीं बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पुरा की अंशिका यादव ने 500 में 475 अंकों के साथ जिले में पहला और प्रदेश में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान पर कब्जा जमाया है। आस्था को 97.17 और अंशिका को 95 फीसदी अंक मिले हैं। प्रदेश की सूची में हाईस्कूल में दसवां और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली आस्था तिवारी को 96 फीसदी अंक मिले है ंऔर वह एसपी इंटर कॉलेज सिकरो कोरांव की पढऩे वाली हैं।
हाईस्कूल में मिला 23वां स्थान
बता दें कि हाईस्कूल की यूपी मेरिट लिस्ट में प्रयागराज के दो होनहार शामिल हैं लेकिन परफार्मेंस की बात की जाए तो जिला 75 जिलों के बीच 23वें नंबर पर आया है। यहां 89.93 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटर मीडिएट में 90.74 फीसदी ने सफलता पाकर जिले को प्रदेश में 11 वें नंबर पर पहुंचा दिया है। दोनों स्ट्रीम में प्रयागराज प्रदेश में टॉप टेन में जगह नही बना सका है।
हाईस्कूल एग्जाम
कुल पंजीकृत परीक्षार्थी- 34305
परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी- 31763
कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी- 28566
उत्तीण प्रतिशत- 89.63
प्रदेश में स्थान- 23वां
इंटर मीडिएट एग्जाम
कुल पंजीकृत परीक्षार्थी- 28953
परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी- 27300
कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी- 24771
उत्तीण प्रतिशत- 90.74
प्रदेश में स्थान- 11वां
इन कॉलेजों ने मारी बाजी
शहर से नही एक भी टॉपर
जिले की टॉप टेन सूची में इंटर का एक भी छात्र शहर का नही रहा। सभी ग्रामीण एरिया कॉलेजों से पास हुए हैं। सबसे ज्यादा चार टॉपर बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पुरा से हैं। दो एसपी इंटर कॉलेज सिकारो कोरांव के हैं। वहीं हाईस्कूल के रिजल्ट में तीन टॉपर ऐसे हैं जो शहर के कॉलेजों के हैं। बॉकी टॉपर ग्रामीण एरिया के कॉलेजों से आए हैं। इंटर में कुल 14 और हाईस्कूल में कुल 17 परीक्षार्थियों ने टॉप टेन लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफलता पाई है।
इन्होंने पाई सफलता
माधव ज्ञान केंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज की साक्षी सिंह ने हाई स्कूल में जिले में दसवां स्थान तथा इंटर की सौम्या शुक्ला ने जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की बहन साक्षी सिंह ने 93.16 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में दसवां स्थान बनाया। साक्षी के पिता अजय कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय कोरांव में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं व उनकी माता सीमा सिंह गृहणी है इनका लक्ष्य आईएएस बनकर देश की सेवा करना है। माधव ज्ञान केंद्र इंटर मीडिएट कॉलेज खरकौनी नैनी प्रयागराज का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल में 150 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी जिसमें ससम्मान 96 छात्र, 54 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की बहन साक्षी सिंह ने 559/600 (93.16) विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। दूसरे स्थान पर विवेक सिंह 554 (92.33प्रतिशत), तीसरे स्थान पर निर्भर सिंह 547 (91.16प्रतिशत), चौथे स्थान पर अंकुर सिंह 546 (91प्रतिशत) व पांचवे स्थान पर विश्वजीत सिंह 545 (90.83प्रतिशत) तथा लकी सिंह व अभय तिवारी 538 (89.66प्रतिशत) ने छठवां स्थान प्राप्त किया।
इंटर में भी मारी बाजी
विद्यालय की सौम्या शुक्ला ने 89प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले की मेरिट में आठवां स्थान बनाया। इनके पिता श्री ओंकार नाथ शुक्ला इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिव1ता है और इनकी माता श्रीमती कुसुम शुक्ला गृहणी है। इनका लक्ष्य एमबीबीएस करके डॉक्टर बनना और देश की सेवा करना है। इंटरमीडिएट में 183 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें 83 छात्र सम्मान, 90 छात्र प्रथम श्रेणी से व 10 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय में प्रथम स्थान बहन सौम्या शुक्ला 445 (89प्रतिशत), द्वितीय स्थान श्रेया सिंह 435 (87प्रतिशत), तृतीय स्थान आंचल सिंह 430 (86प्रतिशत), चतुर्थ स्थान यशी पांडे 427 (85.4) व पांचवा स्थान वंदना सिंह 417 (93.4प्रतिशत) प्राप्त किया।