प्रयागराज (ब्यूरो)। केस का खुलासा करते हुए एसपी प्रोटोकॉल ने रविवार को क्राइम सीन का जिक्र किया। बताया कि खीरी थाना क्षेत्र के सुरैचा गांव निवासी राकेश कुमार की पत्नी गुडिय़ा (32) बुधवार की दोपहर करीब दो बजे घर से निकली थी। दूसरे दिन गुरुवार सुबह उसकी बॉडी सुहास गांव समीप नहर पटरी के किनारे मिली थी। गुडिय़ा का पति व परिवार उसकी तलाश में था। चूंकि कातिल और उसके लव की कहानी जगजाहिर थी। लिहाजा सुरैचा गांव के रमाकांत उर्फ पप्पू पटेल पर शक जाहिर किया। शक के आधार पर पप्पू को गिरफ्तार करके पुलिस पूछताछ शुरू की। पुलिस के मुताबिक पप्पू पटेल और गुडिय़ा के बीच दस बारह वर्षों से सम्बंध थे। महिला पर पप्पू इतना फिदा था कि पत्नी और बच्चे भी उसकी लव स्टोरी के सामने हार गए थे। दोनों के बीच का यह इश्क इलाके में करीब सभी को मालूम था। यहां तक कि दोनों के घर वालों को भी सब कुछ मालूम था। वर्षों से वह पप्पू को पप्पू बनाकर रुपये, ज्वैलरी ही नहीं गाड़ी आदि ऐंठती रही। प्यार में फंसा आरोपित उसकी एक धन दौलत लुटाता रहा। कहानी तब बिगड़ी जब पप्पू ने बेटी की शादी मीरजापुर जिले में तय कर दी।
ऐसे कत्ल का बनाया मास्टर प्लान
आरोपित पप्पू के यहां बेटी की बारात मीरजापुर से 27 अप्रैल को आनी थी। वह बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था।
इस बात की जानकारी जब प्रेमिका गुडिय़ा को हुई तो वह पप्पू पर शादी का दबाव बनाने लगी।
जब पप्पू पहले से शादीशुदा और बच्चो के बड़े होने की मजबूरी बताया तो गुडिय़ा को फायदा उठाने पर उतर आई।
वह उससे रुपयों का डिमांड करने लगी। रुपये नहीं देने पर पत्नी की तरह साथ रखने का भी प्रेशर बनाने लगी।
घर में बेटी की शादी थी पप्पू उसे रुपये दे नहीं सकता था। साथ रखने में बदनामी और बेटी की शादी भी टूटने का डर उसे सताने लगा।
बस यहीं से वह गुडिय़ा के कत्ल का मास्टर प्लान तैयार किया। बुधवार दोपहर फोन करके बुलाया और नहर की पटरी पर लेजाकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना स्थल से पुलिस के द्वारा पप्पू द्वारा सरपत में फेके गए गुडिय़ा के पर्स मोबाइल, गला दबाने में इस्तेमाल किए गए गमछा। बाइक आदि बरामद कर लिया है।
मिले थे चोट के निशान
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गुडिय़ा की मौके के कुछ खास रीजन बताए गए थे। पहला था कि सीने में इंफ्रेक्शन पाया गया। पुलिस के मुताबिक इसे हार्टअटैक भी कहा जा सकता है। गला घोंटने जैसी स्थितियां भी रिपोर्ट में बताई गई थीं। गाल और दाएं हाथ में चोट निशान मिले थे। यहीं से पुलिस को यह यकीन हुआ था कि बड़े ही शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है।
हत्यारोपित पप्पू पेशे से किसान है। वह खेती से अच्छा पैसा कमाया करता था। उसने मारी गई महिला से अपने प्रेम सम्बंध और ब्लैकमेल करने की बात को भी कबूल कर लिया है। यह भी कहा कि वह उसे लाखों के जेवरात और रुपये व बाइक आदि भी दे रखा है।
रविशंकर, एसपी प्रोटोकॉल