- रामबाग उपकेंद्र अंतर्गत मार्निंग में चला अभियान, विभाग की कार्रवाई से मचा रहा हड़कंप

PRAYAGRAJ: बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान जारी रखा है। वीकेंड लॉकडाउन में विभाग की टीम ने रामबाग उपकेंद्र अंतर्गत अभियान चलाकर तीन दर्जन से अधिक कनेक्शन काटे गए। विभाग की इस कार्रवाई से बकायेदारों के बीच हड़कंप मचा रहा। वहीं बकाये पर तमाम उपभोक्ताओं को फोन करके विद्युत बकाया जमा करने का आग्रह किया गया। इन दिनों विभाग के टारगेट पर दस हजार व उससे अधिक के बकायेदार है। जिनकी सूची हाल ही में बनाया गया था। लाइन कटने पर उपभोक्ता बहाना करते रहे। लेकिन विभाग के कार्रवाई के आगे उनकी एक न चली।

यह हुई कार्रवाई

रामबाग एसडीओ अतुल गौतम ने बताया बकाये पर पचास से अधिक घरों पर दस्तक दी गई। बकाये पर क्षेत्र में 43 घरों का कनेक्शन काटे गए। इनपर दस हजार से अधिक का बिल बकाया था। इस कार्रवाई के दौरान कुछ बकायेदार उपभोक्ता ताला बंद कर भाग निकले। जिनको फोन कर बिल जमा करने के आग्रह किया गया। इस कार्रवाई के दौरान कुल 3 लाख 43 हजार वसूला गया। यह कार्रवाई रविवार के दिन भी जारी रहेगा।

दिन भर कटती रही बिजली

शनिवार को सिटी से लेकर गंगापार व यमुनापार एरिया तक में बिजली ने लोगों को काफी रुलाया। सबसे ज्यादा कटौती तेलियरगंज, गोविंदपुर, दरभंगा कॉलोनी, भोला का पुरवा और करेली में रही। इन एरिया में पूरे दिनभर में तकरीबन पांच घंटे से अधिक समय तक बिजली कटौती की गई। आधा घंटा लाइट देने के बाद आधा घंटे कटौती की गई। पूरे दिनभर यही चलता रहा। वहीं गंगापार के सोरांव और नवाबगंज एरिया में दोपहर में दो घंटे लाइट गुल रही। इसके साथ ही झूंसी, नैनी एडीए कॉलोनी में बिजली आने-जाने का सिलसिला जारी रहा। गर्मी के तल्ख मौसम में पावर कट से लोग परेशान होते रहे।