प्रयागराज (ब्यूरो)। उपकेंद्र परिचालक छोटे लाल टीजी-2 द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उसने बताया कि 18 जून को रात करीब 9.50 बजे राकेश झा नामक व्यक्ति दो साथियों के साथ खुशरोबाद विद्युत उपकेंद्र पहुंचा। उपकेंद्र पर पहुंचते ही तीनों गाली गलौज शुरू कर दिए। परिचालक ने उन लोगों से समस्या व विद्युत बिल नंबर पूछा तो वे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने पर उतर आये। आरोप है कि गाली गलौज का कारण पूछने पर तैश में आए दबंगों ने वहां रखे सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। पीडि़त के मुताबिक उनका कहना था कि यदि उनकी व्यक्तिगत सप्लाई सही नहीं हुई तो वे सारी सप्लाई बंद कर देंगे।
आरोप है कि यह कहते हुए उन्होंने उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केवी फीडर को जबरन बंद करवा दिया। फीडर बंद होने से काल्विन हॉस्पिटल सहित अन्य इलाकों की सप्लाई बंद हो गई। इतना ही नहीं पब्लिक फीडर बनर्जी एवं बेनीगंज फीडर भी बंद कर दिए। परिचालक ने बताया कि उस वक्त वह बनर्जी फीडर पर 400 केवीए चौफटका वितरण परिवर्तक का अफसरों के निर्देश पर स्टॉफ के साथ लोड एवं बैलेंस का कार्य कर रहा था। अचानक बनर्जी फीडर बंद होने पर स्टॉफ कर्मी तेजस एसएस से फोन करने पर परिचालक काफी डरी हुई आवाज में स्थिति से उसे भी अवगत कराया। यह सुनते ही वह तत्काल सूचना पुलिस को दिया। इसके पूर्व जानकारी होते ही वह भी उपकेंद्र पर पहुंच गया। उन दबंगों से उसके जरिए भी समस्या व बिजली बिल नंबर पूछा गया। इस पर आपे से बाहर हो गए। उसकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपित राकेश झा व उसके दो दोस्त निवासी अज्ञात के खिलाफ केस र्द कर लिया है।
उपकेंद्र के कर्मचारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपित का एड्रेस वह नहीं बता सका है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK