प्रयागराज ब्यूरो । न्यायिक आयोग ने बुधवार को चालक अरबाज और शूटर उस्मान के एनकाउण्टर को लेकर बयान दर्ज किया। हालांकि अभी तक की जांच में आयोग को कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला है। बताया गया कि आधा दर्जन लोग आयोग के समक्ष पेश हुए। आयोग ने कई सवाल किए। जिसके बाद बयान दर्ज किया। आयोग गुरुवार को भी जांच जारी रखेगा।
उमेश पाल हत्याकांड के हैं आरोपी
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी शूटर उस्मान चौधरी का छह मार्च को कौंधियारा में एनकाउण्टर हुआ था। जबकि चालक अरबाज का एनकाउण्टर 27 फरवरी को नेहरू पार्क के पास हुआ था। मामले की जांच दो सदस्यीय न्यायिक आयोग कर रहा है। सर्किट हाउस में आयोग ने अपना जांच कैम्प बनाया है। बुधवार को आधा दर्जन लोग आयोग के समक्ष पेश हुए। इन लोगों ने उस्मान और अरबाज एनकाउण्ट को लेकर कई जानकारियां आयोग को दीं। आयोग के सदस्यों ने सवाल किया। जवाब से संतुष्ट होने के बाद बयान दर्ज किया।
चश्मदीद बनने को तैयार नहीं कोई
सूत्रों की मानें तो न्यायिक आयोग के सामने जो लोग पहंंच रहे हैं। वे सब सुनी सुनाई बात बता रहे हैं। कोई भी चश्मदीद बनने को तैयार नहीं है। घटना के चश्मदीद की तलाश में आयोग के सदस्य कई बार प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं। मगर अभी तक कोई चश्मदीद गवाह सामने नहीं आया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों ही एनकाउण्ट में चश्मदीद गवाह का मिल पाना मुश्किल हो रहा है।