प्रयागराज (ब्यूरो)। मऊआइमा कस्बा के मोहल्ला अबूहलीम पट्टी निवासी गुलाम रसूल उर्फ बब्बू के पुत्र शमशाद की बारात गुरूवार को हंडिया जानी थी। घर मेहमानों से भरा था। सुबह लगभग आठ बजे मोहम्मद मैहन 14 वर्ष मोहम्मद इकबाल जलालपुर फूलपुर और मोनिस उर्फ कैफ 16 वर्ष पुत्र नौशाद आलम उर्फ मिस्टर चिकनी तालाब, बाजार सलामत खान जिला भदोही भी अपने मौसा गुलाम रसूल उर्फ बब्बू के यहां शादी में शामिल होने आए थे। मोहम्मद मैहन और मोनिस उर्फ कैफ अपने दोस्तों के साथ कस्बा के आजमपुर ईदगाह पक्का तालाब में स्नान करने चले गए। बताते हैं कि मोहम्मद मैहन पानी में डूबने लगा जिसे बचाने मोनिस उर्फ कैफ तालाब में कूद गया और दोनों डूब गए। अन्य दोस्त घर में आकर घटना की जानकारी दी।
एकलौता था मोहम्मद
घटना की जानकारी होते ही चेयरमैन प्रतिनिधि शोएब अंसारी स्थानीय पुलिस एंव सीओ सोरांव सुधीर कुमार पहुंच गए। फौरन गोताखोरों को भी बुला लिया। कई घंटे के बाद स्थानीय लोगों ने अथक मशक्कत करके मोहम्मद मैहन को निकाल लिए परन्तु मोनिस उर्फ कैफ का बुलाए गए गोताखोरों ने बडी मशक्कत के बॉडी को बरामद किया। मृतक मोहम्मद अपने पिता का एकलौता पुत्र था। एक छोटी बहन फलक है। माता नसरीन पिता इकबाल और दूसरा मृतक मोनिस उर्फ कैफ बडे भाई जैद से छोटा था। माता सलमा बानों एंव पिता नौशाद आलम दोनों परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
नहीं गयी बारात, परिजनों में मायूसी
दो सगे रिश्तेदारों की मौत पर शादी के घर में मातम छा गया और बारात की तिथि बढा दी गई। उधर मृतक के परिजन मोहम्मद मैहन की बॉडी लेकर जलालपुर फूलपुर लेकर चले गए। तथा दूसरा मृतक मोनिस उर्फ कैफ की बॉडी लेकर परिजन चिकनी तालाब बाजार सलामत खान भदोही रोते बिलखते लेकर चले गए। जहां दोनों मृतकों को अपने-अपने गांव के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।