प्रयागराज ब्यूरो ।एयरशो के चलते बस यात्रियों को तीन घंटे का सफर छह घंटे में पूरा करना पड़ा। रोडवेज बसें सहसों और अंदावा चौराहा पर जाम में फंसी रहीं। ज्यादा दिक्कत शाम को हुई। जब एयरशो की भीड़ सड़क पर निकली। हालांकि दिन में रोडवेज यात्रियों का केवल समय ज्यादा लगा, जबकि शाम के समय जाम से दिक्कत हुई। राहत की बात ये रही कि फाफामऊ पुल जाम नहीं हुई। जिससे आवागमन सुचारु रहा।
रोडवेज बसों का किया गया रूट डायवर्ट
दरअसल, एयरशो के चलते रूट डायवर्जन किया गया था। आम दिनों में रोडवेज बसें वाराणसी और जौनपुर जाने के लिए झूंसी अंदावा चौराहा होकर जाती हैं। झूंसी अंदावा मोड़ से सीधे रोडवेज बसें वाराणसी निकल जाती हैं। जबकि जौनपुर जाने के लिए अंदावा चौराहा से बाईं ओर सहसों चौराहा होते हुए रोडवेज बसें निकलती हैं। रूट डायवर्जन की वजह से दोपहर में एक बजे के बाद रोडवेज बसों को झूंसी के बजाय फाफामऊ बाजार की ओर से सहसों चौराहा भेजा गया। सहसों चौराहा से जौनपुर जाने वाली बसें बायीं ओर निकल गईं। जबकि वाराणसी जाने वाली बसें सहसों चौराहा से दायीं ओर घूमकर अंदावा चौराहा होते हुए गईं। जिसकी वजह से सहसों चौराहा और अंदावा चौराहा पर शाम को एयरशो छूटने के बाद जाम की स्थिति बन गई। ऐसे में जौनपुर और वाराणसी का तीन घंटे का सफर छह घंटे में पूरा हुआ। फाफामऊ पुल पर जाम नहीं लगने से लोगों को राहत रही।