प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के अकबरपुर मनोहरदासपुर निवासी अनीस पुत्र जुम्मन उर्फ जफीर अहमद करेली बम कांड में वांछित था। हाल ही में उसके साथ कुछ छह लोगों पर 25-25 हजार रुपये के इनाम घोषित किए गए थे। अनीस की तलाश करेली थाने की पुलिस के साथ एसटीएफ को भी थी। शुक्रवार भोर एसटीएफ को उसकी सटीक लोकेशन मिली। मुखबिर ने बताया कि 25 हजार का इनामी बदमाश अनीस जिले से बाहर भागने के फिराक है। डीएसए ग्राउंड के पास ओवर ब्रिज के नीचे छिपकर वह साधन का इंतजार कर रहा है। यह खबर मिलते ही हरकत में आई एसटीएफ ने उसे घेर कर दबोच लिया। पहले तो वह एसटीएफ को खुद का नाम दूसरा बताया। जब टीम ने उसके आधार व अन्य आईडी चेक किया तो उसका असली चेहरा और सच दोनों ही सामने आ गया। पुलिस पैटर्न पर की गई पूछताछ में वह अपना जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि करेली थाने के पास 60 फीट रोड स्थित लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर में बनाए गए मतदान केंद्र को टारगेट करके बम फेका गया था। मंशा थी कि कई लोग घायल होंगे तो इसका असर चुनाव पर पड़ेगा। इस सेंटर का मतदान कैंसिल भी हो जाएगा। मगर, पॉलीथिन में फेका गया बम रोड से निकल रहे साइकिल सवार अर्जुन कोल की हैंडिल पर जा गिरा। धमकाने से फोर्स एक्टिव हो गई इस लिए और बम फेकना उचित नहीं समझे और सभी भाग निकले। बाद में पता चला कि मरने वाला अर्जुन कोरांव का था। उसके चचेरे भाई संजय को भी चोटें आई थीं। यदि वह सामने नहीं आता तो बम मतदान केंद्र के काफी करीब ही ब्लास्ट होता। अनीस के अपहले इस मामले में हसन निवासी गौसनगर, मोइनुद्दीन उर्फ मुन्ना निवासी मस्तान मार्केट व आसिफ उर्फ इन्ने सहित दो अन्य पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से 520 रुपये व एक मोबाइल बरामद किया गया है। वह लूकरगंज होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन पकडऩे के प्लान में था। सूचना पर लगाई गई टीम के जवान उप निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय, अनिल कुमार सिंह, आरक्षी चंदन भारती, पंकज तिवारी, उदय प्रताप सिंह, मुजीबुल रहमान आदि शामिल थे।
नवेन्दु कुमार
सीओ एसटीएफ