प्रयागराज (ब्यूरो)जुमे की नमाज के बाद अटाला में जो भी कुछ हुआ उसकी खबर सिर्फ प्रयागराज और यूपी ही नहीं पूरा देश को है। गंगा और यमुना की तहजीब वाली इस धरती के अमन चैन में चंद लोगों ने दिनदहाड़े आग लगा दी। जुमे के रोज नमाज के बाद दोपहर करीब दो बजे पथराव, आगजनी और तोडफ़ोड़ से पूरे अटाला में दहशत फैल गई। गुरिल्ला युद्ध के सरीखे गली-गली से पत्थर बरसाए गए। इस पत्थरबाजी में सुरक्षा ड्यूटी कर रहे चार जवान घायल हो गए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद तमाम पत्थरबाज कार्रवाई व गिरफ्तारी के डर से भाग खड़े हुए। वीडियो फुटेज व सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से दर्जनों पत्थरबाज पहचान लिए गए। पहचाने गए ज्यादातर पत्थरबाज शहर ही शायद जिला तक छोड़ दिए दिए हैं। ऐसे ही 59 पत्थरबाजों की तस्वीर का पोस्टर बुधवार को पुलिस ने जारी कर दिया। पोस्टर जारी करने के बाद उन्हें चेतावनी भी दी गई है। एसएसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि वह स्वयं अरेस्टिंग या सरेंडर नहीं करते तो मजबूरन वारंट जारी कराते हुए उनके घरों की कुर्की की जाएगी। वारंट और कुर्की की कार्रवाई का पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है।

भागे हुए लोगों कब तक भागेंगे। उन्हें खुद से हाजिर होने व सरेंडर करने का मौका दिया गया है। इसके बाद की जाने वाली कुर्की की कार्रवाई के जिम्मेदार वह खुद होंगे।
अजय कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक