प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर ९ कोरोना पाजिटिव सामने आए। इसके पहले ५ मार्च को सर्वाधिक कोरोना के १९ मामले सामने आए थे। इसके बाद शनिवार को नौ पाजिटिव केसेज ने दस्तक दी है। साथ ही एक कोरोना का मरीज डिस्चार्ज किया गया है। कुल २१९४ लोगों की कोरोना की जांच की गई है। वर्तमान में प्रयागराज में कोरोना के ५७ एक्टिव मामले बचे हैं। जिनको होम आइसोलश्ेान में रखा गया है।

होशियार रहने में भलाई
पूरे देश में कोरोना के मामलों में फिर से उछाल देखा जा रहा है। प्रयागराज में भी लगातार केसेज की संख्या बढ़ोतरी हो रही है। इसके पहले २१ जून को सर्वाधिक ८ मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भविष्य में कोरोना के मामले अधिक बढ़ सकते हैं। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है। ६० साल से अधिक उम्र के लागों को हर हाल में बूस्टर डोज लगवाने की अपील की गई है। साथ ही भीड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना जरूरी है। हालांकि अभी कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मामले ही सामने आ रहे हैं लेकिन सतर्क उनको रहना है, जो पहले से ही कैंसर, हार्ट अटैक, अस्थमा जैसी बीमारियों से पीडि़त हैं।