प्रयागराज (ब्यूरो)। कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित पुराना कटरा निवासी विक्रांत नीरज हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। पुलिस को बताया कि उनका एक मकान पुराना कटरा मिश्रा फार्मेसी के पास है। वर्ष 2021 में इस मकान को उन्होंने नीरू श्रीवास्तव खरीदा गया था। मकान के पूर्व मालिक नीरू श्रीवास्तव द्वारा गौतम पांडेय को केयर टेकर बनाया गया था। कहा कि उन्हें पता चला कि मकान गौतम पांडेय जुआ व सट्टे का अड्डा चलाता है। मकान को कमरों में वह अय्याशी का अड्डा बना रखा है। कहा कि जब उन्होंने से ऐसा करने से मना किया तो गौतम पांडेय व अखण्ड प्रताप सिंह तीन चार लड़कों बुला लिए। आरोप है कि बीस जून को दोपहर में खुद को मुख्तार अंसारी गैंग का मेंबर बताते हुए अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि रुपये दो नहीं तो तुम्हारे मकान पर कब्जा कर लूंगा।
हमें इस बारे में जानकारी नहीं है। हम कल ही आए हैं। ऐसा कुछ है और मुकदमा दर्ज है तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज