प्रयागराज (ब्यूरो ) उधर दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा चलाए जा रहे 'बदहाल सड़केÓ मुहिम से जुड़कर सैंकड़ों लोगों ने रविवार को भी जमकर तस्वीरें भेजी और कहा अब हम अपने क्षेत्र की बदहाल सड़के सुधरने व मरम्मत होने का इंतजार कर रहे हैं। यह कार्य लगभग जगहों पर चल रहा है।

तस्वीर भेजने का सिलसिला है जारी
दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के मुहिम से जुड़कर लोग अपने-अपने क्षेत्र की मेन सड़कों के साथ ही गलियों की भी तस्वीर लगातार भेज रहे हैं। सबका एक ही कहना है कि उनको अपने क्षेत्र की सड़क मरम्मत होने का इंतजार है। महफूज आलम खान ने करेली क्षेत्र के कई जगहों की तस्वीर भेजकर बताया कि सात सालों से कई सड़कों का पैचवर्क तक नहीं हुआ है। सड़क बनना तो दूर की बात है। राजरूपपुर 60 फीट रोड और जयरामपुर व सूबेदारगंज एरिया की तस्वीर भेजकर बताया कि इन सड़कों का खस्ता हाल हो चुका है। क्षेत्रीय लोग कई बार विधायक व सरकारी अफसरों से शिकायत कर चुके है। उसके बाद भी सड़क जस की तस है। इस तरह से रमेश कुमार ने झूंसी एरिया तरफ की तस्वीर भेजकर बताया कि इन सड़कों ट्रकों का आवागमन अधिक है। इसके चलते सड़के एक महीने के अंतराल खराब हो जाता है। अभिषेक यादव भी बताते हैं सहसों एरिया तरफ की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। कोई ध्यान देने वाला नहीं है।

गलियों में भी मरम्मत की जरूरत
पंकज श्रीवास्ताव ने मुंडेरा रोड, बमरौली की गलियों की तस्वीर भेजकर बताया ज्यादातर गलियां क्षतिग्रस्त है। हर कोई जिम्मेदार इस क्षेत्र से गुजरते है। लेकिन मरम्मत की तरफ ध्यान नहीं देते हैं।


शहर की सड़कें जितनी तेजी से टूटती है। उतनी तेजी से बनती नहीं है। झूंसी से अंदावा तक की सड़क खराब है। यह सड़क नगर निगम के दायरे में आती है। वही थोड़ी दूर आगे बढ़ जायेंगे तो मलावां खुर्द की और खराब है।
रमेश कुमार उर्फ मैनेजर साहब, पब्लिक

झूंसी तरफ जाने वाली सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। हर बार पैचवर्क होता है। कुछ महीनों में टूट जाती है। सिर्फ काम चलाऊ काम किया जाता है। अगर इस बार काम हो रहा था तो उम्मीद है कि गुणवक्ता के साथ हो। ताकि कुछ साल तक सड़क चल सके।
अभिषेक यादव- विनय सिंह

इस बार काम बड़ी तेजी के साथ हो रहा है। उम्मीद है कि करेली तरफ की सड़कों की सूरत बदलेगी। क्योंकि हर बार उम्मीद
अधूरी रह जाती है। यहां मेन सड़क से ज्यादा गलियों की हालत खस्ती है।
महफूज आलम खान, पब्लिक