प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले में वर्तमान में 553814 लाभार्थी हैं ऐसे हैं जिनको पहली डोज तो लग चुकी है लेकिन दूसरी डोज कम्प्लीट नही हो सकी है। इनमें से 333520 ऐसे लाभार्थी हैं जिनको टीके की पहली खुराक लिए निर्धारित 84 दिन से अधिक हो चुके हैं और अभी यह केंद्रों पर नही पहुंचे हैं। वहीं 220294 ऐसे लाभार्थीं जिनको वैक्सीन की पहली डोज लिए 120 दिन से अधिक हो चुके हैं और अब इनका टीकाकरण केंद्रों पर इंतजार किया जा रहा है।

किसी भी स्टेट में नही लगा टीका

इन सभी लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाने के लिए लगातार कॉल किया जा रहा है। खासकर ओवर ड्यू कैटेगरी के लाभार्थियों को लेकर विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। इन लोगों का दूर दूर तक पता नही लग रहा है। इनमें से बड़ी संख्या ऐसे लाभार्थियों की है जो पहली डोज लगवाकर दूसरे प्रदेशों में रोजगार या अन्य कारणों से चले गए हैं। लेकिन इन्होंने वहा भी दूसरी डोज नही ली है। इनको कॉल करने पर भी उचित रिस्पांस नही मिल रहा है। इन लाभार्थियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग का सिरदर्द बढ़ता जा रहा है।

लक्ष्य से एक कदम दूर

वहीं, जिले में पहली डोज के लक्ष्य को प्राप्त करने में स्वास्थ्य विभाग एक कदम दूर रह गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले प्रयागराज में 45.15 लाख डोज का लक्ष्य रखा गया था। इसमें से 44.71 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं। यह लख्य का 99 फीसदी है। महज एक परसेंट पूरा होने के बाद प्रयागराज मील के पत्थर का प्राप्त कर लेगा।

जिले में पहली डोज के वैकसीनेशन का लक्ष्य- 45.15 लाख डोज

अब तक प्राप्त लक्ष्य- 44.71 लाख

दूसरी डोज का ओवर ड्यू लाभार्थी- 220294

दूसरी डोज के कुल ड्यू लाभार्थी- 553814

दूसरी डोज का प्राप्त लक्ष्य- 65.74 फीसदी

पहली डोज के लिए लोग पहुंच रहे हैं लेकिन दूसरी डोज में देरी हो रही है। लोगों को जागरुक किया जा रहा है। कॉलिंग करने के साथ घरों में जाकर डोज लगाई जा रही है।

डॉ। तीरथ लाल

वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज