प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के डेढ़ हजार लोग पिछले दो दिनों से काफी उदास हैं। उनके चेहरे से खुशियां गायब हो गई हैं। उनमें तमाम ऐसे हैं जो गायब खुशियों की तलाश में पीडीए पहुंच रहे हैं। लाख कोशिशों के बावजूद यहां भी उनकी मुरझाई उम्मीदों को संजीवनी नहीं मिल पा रही। वह कभी नोटिस बोर्ड में लगी लिस्ट को देख रहे, तो कभी आठवीं मंजिल पर कम्प्यूटर की स्क्रीन पर झांक रहे हैं। इस भागदौड़ के बीच आने वाली कॉल पर उनकी जुबा से बस एक ही बात निकल रही कि 'मिल न सकी आवास की चाबी किस्मत ही कुछ ऐसी थीÓ
1900 के करीब मिले थे पात्र
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा झलवा में आवास का निर्माण किया गया था। निर्माण के बाद पात्रों से फ्लैट के लिए आवेदन मांगे गए थे। यह पता चलते ही शहर के आवास विहीन लोगों की मुरझाई उम्मीदें जिंदा हो गईं। सभी आवेदन की कतार में लग गए। मांगे गए प्रारूप पर लोगों के द्वारा आवेदन किए गए। आवेदन के समय पांच हजार 160 रुपये फीस भी लोगों ने पीडीए के पास जमा किया। फार्म आवेदन के बाद दिन रात सभी जागती आंखों से खुद के फ्लैट का सपना देखने लगे। चेहरे में पर खुशियां तैर रही थीं। प्राप्त आवेदनों की छटाई व जांच के बाद करीब 1900 लोग पात्र पाए गए। ऐसे आवेदकों के नाम पात्रता लिस्ट में शामिल करके सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई।
बोर्ड पर लगी इस सूची में नाम देखकर लोगों के कलेजे को काफी ठंडक मिली थी। उनकी उम्मीदों की जड़ और भी मजबूत हो गई थी। फ्लैट कम और पात्रों की संख्या काफी अधिक थी। ऐसे में पीडीए के अफसरों द्वारा लकी ड्रा के जरिए आवास आवंटन का निर्णय लिया गया। अभी दो दिन पूर्व ही इसी लकी ड्रा के जरिए आवासों का अलाटमेंट किया गया। जिनके नाम इस लकी ड्रा में निकले उन्हें फ्लैट दिया गया। इस तरह 536 फ्लैट का आवंटन लकी ड्रा विधि से किया गया। शेष करीब डेढ़ हजार लोग पात्रता सूची में होने के बावजूद आवास से वंचित हो गए। यह पता चलते ही ऐसे वंचित लोगों के चेहरे पर तैर रही खुशियां गायब हो गई हैं। अब वह पीडीए में कभी लिस्ट में अपना नाम तो कभी आठवें तल पर स्थित कम्प्यूटर कक्ष में स्क्रीन पर आवंटन सूची को निहारने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि विभागीय अफसर इस सम्बंध में बहुत कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। वह कहते हैं कि जिनकी किस्मत में था लकी ड्रा से उन्हें फ्लैट मिला। जिन्हीं आवास नहीं मिला वे इंतजार करें, जब नए फ्लैट बनाए जाएंगे तो उसमें वे आवेदन फिर से करें।
अब वापस होंगे पांच हजार रुपये
पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद जिन्हें लकी ड्रा में आवास नहीं मिला उन्हें अपने द्वारा जमा किए गए पैसों को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों द्वारा जमा किया गया पांच हजार 160 रुपये में पांच हजार विभाग वापस कर देगा। शेष 160 रुपये इस लिए नहीं मिलेंगे क्योंकि वह पैसा खरीदे गए फार्म का शुल्क है। चूंकि विभाग से फार्म लेकर लोगों ने भरा था, इस लिए फर्म का पैसा विभाग वापस नहीं करेगा।