प्रयागराज (ब्यूरो)।जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन में आने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग लाभार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर उन विभागों में जाने में परेशानी होती है जो ग्राउंड फ्लोर पर नही हैं। रोजाना हजारों लाभार्थियों को ऐसे विभागों में आना पड़ता है। उनका कहना है कि सरकार को विकास भवन में बिना देरी किए लिफ्ट लगवाना चाहिए। जिससे आसानी से उन विभागों तक पहुंचा जा सके।

तीसरी मंजिल पर है समाज कल्याण विभाग
इस समय विकास भवन में कुल 25 विभाग स्थित हैं। हाल ही में दो नए विभाग भी यहां शिफ्ट किए गए हैं। इनमें जिला प्रोबेशन कार्यालय और जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग हैं। सीडीओ, डीडीओ कार्यालय सहित दिव्यांग जन कल्याण विभाग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है। बाकी सभी विभाग पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर स्थित हैं। समाज कल्याण, कृषि, सांख्यिकी और लघु सिचाई विभाग तीसरी मंजिल पर है। इन विभागों में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं। जिनमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग और दिव्यांग भी शामिल होते हैं।
सीढ़ी चढ़कर घुटनों में हो गया दर्द
मई माह की शुरुआत से ही समाज कल्याण विभाग की वृद्धा पेंशन की वेबसाइट बंद पड़ी है। इसकी वजह से आठ से दस हजार लाभार्थियों के आवेदन पेंडिंग पड़े हैं। यह लोग पिछले 15 दिन से लगातार समाज कल्याण विभाग का चक्कर काट रहे हैं। इसकी वजह से इनको रोजाना तीसरी मंजिल पर जाना पड़ता है। आंकड़ों के मुताबिक वृद्धा पेंशन के इस समय जिले में 1.50 लाख लाभार्थी हैं। इसमें से दस फीसदी हर सप्ताह यहां आते हैं। इनमें से कई ऐसे भी हैं जिन्हें सहारा लेकर विभाग तक आना पड़ता है। मंगलवार को यहां आए 65 वर्षीय लाभार्थी शेष नारायण मौर्य ने बताया कि या तो विभाग नीचे शिफ्ट कर दिया जाए या लिफ्ट लगवा दी जाए। इसी तरह 69 साल के गेंदालाल को वेबसाइट बंद होने की वजह से विभाग आना पड़ा। पहली मंजिल सीढ़ी चढऩे के बाद उनकी हिम्मत जवाब दे गई। बोले कि घुटने में दर्द है। तीसरी मंजिल तक पहुंचने में काफी समय लग जाएगा।
लंबे समय से चल रही है मांग
ऐसा नही है कि हाल ही में विकास भवन में लिफ्ट की मांग की जा रही है। लंबे समय से लोग इसके लिए आवाज उठा रहे हैं लेकिन शासन के कान में जूं नही रेंग रही है। इस बार फिर से अधिकारियों ने शासन को पत्र भेजकर लिफ्ट लगवाने की मांग की है। बता दें कि यूपी के कई जिलों में सरकारी बहुमंजिली इमारतों में लिफ्ट लगाने की कवायद शुरू हो गई है। प्रयागराज में अभी इस सरकारी पहल का इंतजार किया जा रहा है।

दो मई से बंद वृ़द्धा पेंशन पोर्टल बुधवार सुबह चालू हो गया है। इसकी वजह से लाभार्थी परेशान हुए। बुजुर्ग और दिव्यांगों को यहां तक आने में दिक्कत होती है। लिफ्ट लग जाएगी तो लाभार्थियों को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।
टीके सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी
शासन को पत्र भेजा गया है। आयुक्त ग्राम्य विकास से विका्रस भवन में लिफ्ट लगवाने की मांग की गई है। उम्मीद है जल्द सरकार इसे मंजूरी दे देगी।
सीडीओ