जमीन पर गिरते ही हो गई मौत, घटना से सन्नाटे में अपार्टमेंट के लोग
अपार्टमेंट में मां के साथ लोगों के यहां किया करती थी झाड़ू और पोछा
PRAYAGRAJ: कालिंदीपुरम वसुधा बिहार अपार्टमेंट के दसवें फ्लोर से कूद कर आरती देवी (20) ने सुसाइड कर लिया। दसवें फ्लोर से जमीन पर गिरते ही उसकी मौत हो गई। शनिवार शाम करीब 7.30 बजे हुई घटना से लोग सन्नाटे में आ गए। अपार्टमेंट के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। साथ रही उसकी मां बेटी की दर्दनाक मौत से चीख पड़ी। मालूम चलते ही धूमनगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई। छानबीन के बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। किसी की समझ यह नहीं आ रहा कि ऐसी क्या बात हुई जिसके चलते उसे दसवें फ्लोर से छलांग जान देना पड़ा। फिलहाल, घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं देर रात तक होती रहीं। पुलिस कारण की जड़ खोजने में जुटी रही।
कांशीराम कॉलोनी की थी युवती
आरती राजरूपपुर एरिया के कांशीराम कॉलोनी निवासी पप्पू की बेटी थी। पुलिस के मुताबिक वह मां के साथ कालिंदीपुरम वसुधा बिहार अपार्टमेंट में रहने वालों के घर झाड़ू व पोछा का काम किया करती थी। रोज की तरह वह मां संग अपार्टमेंट में काम करने के लिए गई हुई थी। पुलिस के मुताबिक शाम करीब साढ़े सात बजे युवती दसवें फ्लोर से कूद कर सुसाइड कर ली। बेटी के सुसाइड से उसकी मां चीखते हुए उसकी बॉडी के पास पहुंची। छानबीन के बाद पुलिस ने उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। दसवें मंजिल से अचानक कूद कर उसके द्वारा सुसाइड किए जाने की बात किसी के गले से नीचे नहीं उतर रही। ज्यादातर लोग घटना को लेकर आशंकित हैं। फिलहाल अब पुलिस की जांच के बाद ही सुसाइड का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
अपार्टमेंट के दसवें मंजिल से कूद कर युवती द्वारा सुसाइड किए जाने की सूचना मिली थी। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज कर छानबीन की जा रही है। सुसाइड की वजह उसके परिजन भी नहीं बता पा रहे। जिन लोगों के घर वे काम किया करती थी, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
तारकेश्वर राय, इंस्पेक्टर धूमनगंज