प्रयागराज ब्यूरो ।बैरहना की इंद्रपुरी कालोनी में एक युवती ने फांसी लगा ली। शनिवार दोपहर घटना का पता चला तो हड़कंप मच गया। युवती के परिजन वाराणसी में रहते हैं। युवती यहां किराए पर रहती थी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा होती रही। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नौकरी छूटने से वह परेशान चल रही थी। वहीं, मामले में प्रेमप्रसंग की भी चर्चा रही।
किराए पर रहती थी युवती
कीडगंज थाना क्षेत्र के मलाकराज मोहल्ले में अजय कुमार ने अपना पुश्तैनी मकान बेंच दिया था। वह परिवार सहित वाराणसी में शिफ्ट हो गए। उनकी एक बेटी सोनल गुप्ता (२२) इंद्रपुरी कालोनी में किराए पर रहने लगी। सोनल सिविल लाइंस स्थित कपड़े के एक शोरूम में काम करती थी। कुछ दिनों पूर्व उनकी नौकरी छूट गई। जिससे वह परेशान थी। वह नौकरी खोज रही थी मगर कहीं काम नहीं मिल पा रहा था।
रात में किया बड़ी बहन को फोन
सोनल ने शुक्रवार रात अपनी बड़ी बहन शिवानी को फोन किया था। मगर शिवानी कॉल रिसिव नहीं कर पाई। शनिवार सुबह शिवानी ने बहन सोनल को फोन किया। मगर उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। शिवानी ने कई बार ट्राई किया। लगातार मोबाइल स्विच ऑफ होने पर वह परेशान हो गई। उसने मकान मालकिन को फोन किया। मकान मालकिन ने बताया कि सुबह से सोनल दिखी नहीं। इस पर वह सोनल के कमरे की तरफ गईं। अंदर से दरवाजा बंद था। कई बार खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालकिन परेशान हो गईं। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर सोनल फांसी के फंदे पर लटक रही थी। सूचना पाकर परिजन आ गए। परिजन रोने बिलखने लगे। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। कमरे की तलाशी ली गई, मगर वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लिया
सोनल की आत्महत्या को लेकर तरह तरह की चर्चा होती रही। पुलिस के मुताबिक सोनल का फाफामऊ के रहने वाले एक युवक से प्रेमप्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर भी वह परेशान थी। फिलहाल, पुलिस ने सोनल का मोबाइल कब्जे में ले लिया।
युवती सिविल लाइंस में एक शोरूम में काम करती थी। उसकी नौकरी छूट गई थी। जिसे लेकर वह परेशान थी। परिजनों ने प्रेमप्रसंग का भी मामला बताया है। युवती का मोबाइल लिया गया है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
राममूर्ति यादव, प्रभारी निरीक्षक कीडगंज