- डॉक्टरों की टीम ने आपरेशन कर इंफेक्शन को ब्रेन तक जाने से रोका, जल्द ही एक और पेशेंट की होगी सर्जरी

जिले में ब्लैक फंगस का पहला आपरेशन बुधवार को किया गया। नाक, आंख, दिमाग समेत छह स्पेशलिस्ट की टीम ने सर्जरी को अंजाम दिया। दो दिन के अंदर दूसरे मरीज की भी सर्जरी की जाएगी। बता दें कि श्रावस्ती के रहने वाले मरीज का आपरेशन डॉॅ सचिन जैन ने किया जो एमएलएन मेडिकल कॉलेज में ईएनटी सर्जन हैं। जानकारी के मुताबिक कोविड होने के बाद उसे एसआरएन में भर्ती कराया गया था। फंगस का असर अभी उसकी नाक पर था। फ‌र्स्ट स्टेप पर होने के कारण सर्जरी की गई। उन्होंने बताया कि सर्जरी के जरिए फंगस को दिमाग तक पहुंचने से रोका गया है। सर्जरी में उनके अलावा डॉ एसबी पांडे, डॉ जागृति, डॉ जितेंद्र शुक्ला, डॉ वैभव सिंह, डॉ एनएन गोपाल प्रमुख रूप से शामिल रहे। बताया गया कि दो अन्य मरीजों की जांच की जा रही है। जिसकी हालत ठीक होगी उसकी पहले सर्जरी की जाएगी।

सौ से कम हुआ आंकडा

इस बीच बुधवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा घटकर सौ से नीचे पहुंच गया। वहीं चार मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुल 324 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए और इसमें से 31 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। कुल 10274 लोगों का कोरेाना सैंपल लिया गया।

बुधवार को वैक्सीनेशन

कुल वैक्सीनेशन- 7885

पहली डोज- 7745

दूसरी डोज- 140

अब तक कुल वैक्सीनेशन- 469876