प्रयागराज (ब्यूरो)। जल्द ही शहर का बालसन चौराहा लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाएगा। शाम होते ही इस चौराहे की छटा लोगों को अपनी तरफ खीच लेगी। चकाचौंध कर देने वाली लाइटिंग हर किसी का मन मोह लेगी। स्मार्ट सिटी के तहत कुछ ऐसा ही प्लान बनाया गया है। प्लान के तहत चौराहे के बीचो- बीच टॉवर तैयार किया जाएगा। बनाए जाने वाले टॉवर की कुल संख्या तीन होगी। तीनों टॉवर पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली लाइटिंग की जाएगी। यह लाइट रात के वक्त इस चौराहे की सूरत बदलकर रख देगी। बगल में बने भारद्वाज आश्रम में आने वाले लोग के लिए भी टॉवर आकर्षण का केंद्र होगा। क्योंकि टॉवर पर करीब सात प्रकार की लाइट लगाई जाएगी।
विदेशी टॉवर का दिया जाएगा लुक
कुंभ के दौरान शहर के सभी प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण किया गया था।
सौंदर्यीकरण कार्य पर स्मार्ट सिटी के जरिए लाखों रुपये खर्च किए गए थे।
आकर्षक मूर्तियों के साथ गमले व पौधे भी लगाए गए थे। बालसन चौराहे को ठीक ढंग से चौड़ा किया गया था।
यहां बीच में छोटा सा पार्क बनाया गया। पेड़ व फूल पौधे तैयार हुए तो चौराहा खिलने लगा।
चौराहे पर जगह अधिक होने के कारण सुंदरता में चार चांद लग गया।
अब इसे और आकर्षक बनाए जाने की तैयारी है।
बताते हैं कि इस चौराहे पर बीचो बीच बनाए गए गोल पार्क में तीन प्रकार के टॉवर लगाए जाएंगे।
इनमें दो टॉवर सात-सात मीटर लंबा होंगे। जबकि मुख्य टॉवर दस मीटर लंबा होगा।
टॉवर को बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
टेंडर का खोला जाना शेष है। इस काम को पूरा करने के लिए किया गया टेंडर 50 लाख रुपये बताया जा रहा है।
मतलब कि इस तीन टॉवर को बनाने में 50 लाख रुपये का खर्च आएगा।
आकर्षक ढंग से बनाए जाने वाले इस टॉवर पर सात प्रकार की लाइटिंग की जाएगी।
सातों प्रकार की लाइटिंग आकर्षक तरीके से बारी-बारी प्रकाश मय है।
शाम होते ही इसकी रोशनी देखकर यात्री मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
माना जा रहा है कि इस टॉवर की रोशन व सुंदरता लोगों के मन को मोह लेगी।
टॉवर दूर से ही लोगों को नजर आने लगेगा। पब्लिक यहां टहल कर अपना मन भी बहला सकेगी।
टॉवर के बीच बनेगा सेल्फी प्वाइंट
इस टॉवर को इतना खूबसूरत बनाया जाएगा दर्शकों को किसी विदेश में होने की अनुभूति होगी। पब्लिक इस टॉवर के बीचों बीच खड़े होकर सेल्फी भी ले सकेगी। सेल्फी के लिए भी एक प्वाइंट बनाया जाएगा। बीच में लगे हरे-भरे वृक्ष ऊपर से आकर्षक लाइटिंग के बीच रात का नजारा काफी सुंदर प्रतीत होगा। बगल में भारद्वाज पार्क है। यहां देर शाम तक युवाओं की भीड़ लगी रहती है। इस पार्क में खड़े होकर टॉवर की लाइटिंग देखने का अलग ही लुत्फ होगा।