दिशा दोष की वजह से कंधईपुर श्मशानघाट पर निर्माण के ढाई साल से अधिक समय के बाद भी नहीं हो रहा था अंतिम संस्कार
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की मुहिम के बाद दिशा दोष हुआ था खत्म, नया फाउंडेशन बनने के बाद शुरू हुआ दाह संस्कार
'दिशा दोष' दूर होने के बाद भी कन्हईपुर श्मशानघाट पर बॉडी जलाना शुरू होने में करीब दो माह का समय लग गया। इस मुद्दे को स्थानीय पार्षद दीपक कुशवाहा की ओर से दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से 23 मई को आयोजित वेबिनार में उठाया गया। मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने इस समस्या का हल निकालने का भरोसा दिया था। उसी के तहत 24 मई को महापौर पूरी टीम के साथ कंधईपुर श्मशानघाट पहुंचीं थी और निरीक्षण करने के बाद प्लेटफार्म की दिशा सही करने के साथ अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। बुधवार को इस श्मशान घाट पर स्वर्गीय बनवारी लाल भारतीय पुत्र स्वर्गीय बुलाकी लाल निवासी हरवार का दाह संस्कार किया गया।
2018 में बना था श्मशान घाट
नमामि गंगे योजना के तहत ईआईएल कंपनी द्वारा 2018 में कंधईपुर में शव जलाने के लिये श्मशानघाट का निर्माण कराया गया था। शव को नहलाने और जलाने के लिये चबूतरे का निर्माण, ध्यान केंद्र, शौचालय, पेयजल, सोलर लाइट, बाउंड्रीवाल आदि का निर्माण कराया गया। श्मशानघाट पर शव जलाने का संचालन शुरू हुआ पर लोगों ने वहां शव नहीं जलाया।
उत्तर-दक्षिण कर दिया गया प्लेटफार्म
पार्षद दीपक कुशवाहा ने बताया कि इस एरिया में गंगा उत्तर दिशा की ओर बह रही हैं। हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार गंगा की ओर अंतिम संस्कार के समय शव का सिर उत्तर और दक्षिण दिशा की ओर शव का पैर होना चाहिये, तभी शव जलाया जायेगा। यहां जो प्लेटफार्म बनाया गया था वह पूरब और पश्चिम दिशा में था, जिस कारण लोग यहां शव लेकर आते जरूर है पर निíमत प्लेटफार्म पर अंतिम संस्कार नहीं करते थे, पर अब प्लेटफार्म के दिशा दोष को दूर करते हुए उत्तर-दक्षिण कर दिया गया था।
लकड़ी के लिए निकलेगा टेंडर
मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि दिशा दोष दूर करने के बाद कंधईपुर शमशान घाट पर दाह संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब चूंकि अन्य श्मशान घाटों की तरह यहां भी लकड़ी लोगों को सुलभ हो सके इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही यहां लकड़ी की व्यवस्था के लिए टेंडर निकाला जायेगा, ताकि उसी स्थान पर लकड़ी लोगों को सुलभ हो सके।
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट समाचार पत्र का बहुत-बहुत धन्यवाद। आपकी तत्परता के कारण कंधईपुर शवदाह गृह के फाउंडेशन को सही करने के बाद यहां शव का दाह संस्कार शुरू हो गया है।
दीपक कुशवाहा
वार्ड 6, हरवारा पार्षद
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट का प्रयास भी सराहनीय रहा जो इस जनहित के मुद्दे को उठाया और उसके बाद हमारे निर्देश पर एक सप्ताह के अंदर 'दिशा दोष' को दूर करा दिया गया। अब इस श्मशान घाट पर दाह संस्कार शुरू हो चुका है।
अभिलाषा गुप्ता नंदी
मेयर, नगर निगम प्रयागराज