प्रयागराज (ब्यूरो)।सरकारी कार्यालयों में भी आग से बचाव के उपकरण केवल फाइलों में ही ओके हैं। सोमवार को सीडीए पेंशन कार्यालय में आग लगी तो पता चला कि वहां रखे फायर इस्टिंग्यूसर खराब हैं। हैरत तो ये कि वहां के कर्मचारी फायर इस्टिंग्यूसर भी चलाना नहीं जानते। जिसका नतीजा रहा कि सीडीए पेंशन कार्यालय के दूसरे तल पर आग लगने से हड़कंप मच गया। कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय छोड़ भाग निकले। आग दूसरे तल पर हाल में लगी थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को काबू में किया। इस दौरान आग से तमाम फाइल, कम्यूटर और फर्नीचर जल गए। हाल फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
आग से मच गई भगदड़
सीडीए पेंशन का कार्यालय चार मंजिला भवन में है। रोज की तरह कर्मचारी और अधिकारी अपने-अपने कक्ष में काम में लगे थे। करीब पौने 11 बजे दूसरी मंजिल के हाल में धुंआ उठने लगा। यह देख कर्मचारी घबरा गए। हल्ला मचा तो अपने कक्ष में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए। तीसरी और चौथी मंजिल से कर्मचारी निकल कर नीचे भागने लगे। कुछ ही देर में आग भड़क गई। हाल में एक ओर तमाम फाइलें, कम्प्यूटर, फर्नीचर रखे थे। जिससे आग भड़क गई। यह देख कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलने पर कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम सीएफओ आरके पांडेय के साथ पहुंच गई। हाल में धुंआ भर जाने की वजह से फायर मैन सीढ़ी के रास्ते ऊपर नहीं जा सके। जिस पर बाहर से सीढ़ी लगाई गई। इसके बाद ऊपर पहुंचे फायर मैन ने खिड़की खोली और उससे अंदर गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।
निष्क्रिय निकले फायर इस्टिंग्यूसर
सीडीए पेंशन कार्यालय में जगह-जगह दीवारों पर फायर इस्टिंग्यूसर लगे हैं। मगर आग लगने पर जब उनकी जरुरत पड़ी तो एक भी फायर इस्टिंग्यूसर काम में में नहीं आए। यह देख सीडीए पेंशन कार्यालय के अफसर हैरान रह गए। अगर वहां लगे फायर इस्टिंग्यूसर खराब न होते तो आग को बढऩे से पहले ही रोका जा सकता था।
रखा जाएगा फायर आपरेटर
घटना के बाद सीएफओ आरके पांडेय ने सीडीए पेंशन के अफसरों से वार्ता की। सीएफओ ने कार्यालय में फायर इस्टिंग्यूसर के खराब होने की बात अफसरों को बताई। साथ ही वहां कर्मचारियों को आग बुझाने की ट्रेनिंग देने की बात कही। जिस पर अफसरों ने अग्निशमन यंत्रों को दुरुस्त करने और एक फायर आपरेटर रखने की बात कही।
सरकारी बिल्डिंगें भी सुरक्षित नहीं
आग से सरकारी बिल्डिंगें भी सुरक्षित नहीं हैं। कुछ दिनों पूर्व हाईकोर्ट के महाधिवक्ता कार्यालय के पास भी आग लग गई थी। इसके पहले महाधिवक्ता कार्यालय के अंदर भी आग लगी थी। जिससे तमाम फाइलें जलकर नष्ट हो गई थी। इसके बाद भी सरकारी बिल्डिंगों में आग से बचने के उपायों को गंभीरता से अमल में नहीं लाया जा रहा है।
सीडीए पेंशन कार्यालय में आग से तमाम फाइलें, कम्प्यूटर और फर्नीचर जल गए। वहां लगे फायर इस्टिंग्यूसर काम के नहीं थे। जिसकी वजह से आग बढ़ गई। आग संभवत: शार्टसर्किट की वजह से लगी है।
आरके पांडेय
सीएफओ फायर ब्रिगेड