प्रयागराज (ब्यूरो)। जानकारी के मुताबिक करछना तहसील के सेमरा डीह गांव के रहने वाले शुभम को एक जुलाई को गांव में करंट लग गया था। आनन फानन में पिता बजरंगी ने उसे एसआरएन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद मंगलवार को बच्चे का पोस्टमार्टम किया और इसके बाद लाश पिता को पकड़ा दी गई। बजरंगी का कहना है कि इलाज में पैसे खर्च हो गए थे और उसके पास एंबुलेंस का किराया नही था। ऐसे में उसने कई लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने उसे एंबुलेंस मुहैया नही कराई। ऐसे में बरसते पानी में अपने बेटे की लाश कंधे पर रखकर करछना की ओर चल पड़ा। जो अस्पताल से 24 किमी दूर है। रास्ते में कई लोगों ने उसका वीडियो बनाया लेकिन किसी ने मदद नही की। 15 किमी चलने के बाद कुछ लोगों ने संवेदना दिखाकर एंबुलेंस से बेटे की लाश गांव में पहुंचाया है।
वीडियो वायरल हुआ तो हरकत में आया प्रशासन
मैंने मामले की जांच कर ली है और गुरुवार को रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी। यह सामने आया है कि पोस्टमार्टम के बाद बॉडी उसके पिता बजरंगी को सौंप दी गई थी। जिस पुलिसकर्मी ने रिसीविंग ली है उसकी ड्यूटी थी कि मौके पर एबुंलेंस की व्यवस्था कराता। लेकिन, ऐसा नही हुआ। जब मदद नही मिली तो वह अपने बेटे को कंधे पर रखकर घर की ओर चल पड़ा।
डॉ। नानक सरन सीएमओ प्रयागराज