प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि हमने खबर पब्लिश करते हुए बताया कि हाथी पार्क में एलॉट की गई दुकानों के संचालकों ने पार्क के बड़े हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया है। उनकी कैनोपी और बोर्ड की वजह से पार्क का विशालकाय हाथी भी दिखना बंद हो गया था। इसकी शिकायत पहले भी लोगों ने दर्ज कराई थी। खबर पब्लिश होने के बाद बुधवार को पार्क पहुंची पीडीए की टीम ने अतिक्रमण हटवाने का काम किया। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दोबारा ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी।
अब होगा अधिक उजाला
इसके अलावा टीम ने पार्क में मौजूद खराब लाइटों के प्वाइंट्स की मरम्मत की। उनका कहना था कि शाम होने के बाद अब पार्क में पहले से अधिक उजाला होगा। पार्क की साफ सफाई भी कराई गई। पार्क के बीचों बीच मौजूद नाले की सफाई के लिए नगर निगम को पत्र भी लिखा गया है। जिससे कि इस नाले से उठने वाली दुर्गंध और बदबू खत्म हो सके।
शिफ्ट होंगी बड्र्स!
पीडीए के उद्यान अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि घरेलू बड्र्स ही अब पार्क में रहेंगी। प्रतिबंधित बड््र्स को वन विभाग की आपत्ति के बाद हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि संभवत: सभी बड्र्स कुछ दिनों बाद कंपनी बाग भी शिफ्ट हो सकती हैं। क्योंकि वहां पर बड्र्स को लेकर किसी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।