प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बिजली विभाग के चंद लोगों के संरक्षण में शहर के अंदर अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर धड़ल्ले से चल रहे हैं। संरक्षण दाताओं में विभाग के लाइनमैनों की तादाद अधिक बताई जा रही है। यही वजह है कि बेखौफ सिस्टमबाज लोग शहर के पॉश एरिया सिविल लाइंस पत्थर गिरजाघर यह सेंटर चला रहे थे। आंख मूंदकर बैठे बिजली विभाग के अफसरों को देखकर लोगों के द्वारा खबर नगर निगम को दी गई। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई तो इस अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर का भाण्डा फूट गया। ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर पकड़े जाने के बद टीम के जरिए सूचना बिजली विभाग को दी गई। जेई विद्युत मौके पर पहुंचे तो चार्जिंग में लगे दो ई- रिक्शा के अफसरों ने जब्त कर लिया। लोगों का कहना है कि ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर महज उदाहरण है। शहर में कई स्थानों पर ऐसे अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर संचालित हैं। जहां बिजली विभाग के जिम्मेदार देखना मुनासिब नहीं समझ रहे।

कई क्षेत्रों में संचालित हैं ऐसे सेंटर
बिजली विभाग के लोग भी बड़े कमाल के हैं। घरों में रोशनी के लिए कटिया लगाने वालों पर कार्रवाई करने वाले अफसरों को अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर दिखाई नहीं दे रहे। सिटी के अंदर पंद्रह हजार से भी अधिक ई-रिक्शा संचालित हैं। ई- रिक्शा की संख्या का यह आंकड़ा आरटीओ विभाग से जुड़े लोग बताते हैं। दिन रात शहर में दौडऩे वाले ई-रिक्शा को चार्ज करने के लिए कई क्षेत्रों में कुछ लोग अवैध सेंटर बना रखे हैं। पब्लिक की मानें तो यह अवैध चार्जिंग सेंटर करेली, राजरूपपुर, सुलेमसराय, ट्रांसपोर्टनगर, दारागंज, मम्मफोर्डगंज अल्लापुर व तेलियरगंज के रसूलाबाद, सिविल लाइंस एरिया एवं नैनी और फाफामऊ में अधिक हैं। लोगों का कहना है कि इन इलाकों में यदि सख्ती के साथ बिजली विभाग ईमानदारी से सर्च करे तो कई ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर से पर्दा उठ सकता है। इन बातों पर विश्वास इस लिए भी किया जा सकता है कि सोमवार को सिविल लाइंस पत्थर गिरिजा घर के पास संचालित ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर पकड़ा गया। यह कार्रवाई पब्लिक की सूचना पर नगर निगम की टीम द्वारा की गई। टीम के द्वारा अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर पकडऩे जाने की खबर अपर नगर आयुक्त रविंद्र राय को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त ने जानकारी बिजली विभाग को दी गई। उनकी सूचना पर बिजली विभाग के जेई एसपी तिवारी मौके पर पहुंचे। टीम की कार्रवाई देख मौके से कई चालक ई-रिक्शा लेकर चुपके से भाग निकले। अधिकारियों के द्वारा मौके पर चार्जिंग में लगाकर गायब चालकों के दो ई-रिक्शा भी बरामद किए गए। जिसे टीम ने कब्जे में ले लिया।

बाउंड्री के अंदर से लगी थी कटिया
बताया गया कि यह अवैध ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर रोड किनारे पत्थर गिरजाघर के पास प्रयागराज जंक्शन की तरफ जाने रोड पर संचालित था।
यहां चहारदीवारी से कटिया लगाकर बिजली के कई तार ई- रिक्शा चार्जिंग के लिए तार दौड़ाया गया था।
मौके से दो ई-रिक्शा ही नहीं, चार्जिंग करने वाले उपकरण व खीचें गए तार आदि भी अधिकारियों को मिले हैं।
नगर निगम प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल आरबी ङ्क्षसह ने कहा कि कटियामारी करके ई-रिक्शा चार्जिंग सेंटर चलाया जा रहा था।
यह चार्जिंग सेंटर कब से चल रहा था यह बात भी क्लियर नहीं हो सकी है, चूंकि पूरा मामला बिजली विभाग के लोगों को सौंप दिया गया है।
अब सारी डिटेल बिजली विभाग के जेई ही बता सकते हैं, हालांकि जेई को जानकारी के लिए कई दफा फोन लगाया गया पर वह कॉल रिसीव नहीं किए।