प्रयागराज ब्यूरो । विधानसभा उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित होते ही प्रशासन तैयारियों में लग गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बुधवार को पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों समेत राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि चार जोनल और 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट की देखरेख में उपचुनाव कराया जाएगा।
बनाया गया है कंट्रोल रूम
फूलपुर उप चुनाव में कुल मतदेय स्थल की संख्या 435, मतदान केंद्र की संख्या 215, कुल बीएलओ की संख्या 435 एवं सुपरवाइजर की संख्या 46 है। व्यय संबंधी शिकायतों के निस्तारण हेतु अनुवीक्षण कंट्रोल रूम एवं कॉल सेंटर की स्थापना कोषागार परिसर में की जा चुकी है। डिस्ट्रिक कान्टैक्ट सेन्टर/कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका नंबर 1950 एवं 0532-2644024 है। उन्होंने बताया कि फूलपुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 हेतु स्ट्रांग रूम मुण्डेरा मंडी प्रयागराज में बनाया जाएगा। मतों की गणना उसी परिसर में कराई जाएगी।
बिना अनुमति प्रचार नहीं
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रचार सामग्री के प्रकाशन से पूर्व जनपद स्तर पर प्रचार सामग्री के प्रकाशन हेतु अनुमति लेना अनिवार्य होगा। अनुमति के बिना प्रचार सामग्री का प्रकाशन एवं जन सामान्य में वितरण आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। शिकायत पाये जाने पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करे, जो विभिन्न जातियों, धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच मतभेदों को बढ़ाये या घृणा की भावना या तनाव पैदा करें। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी द्वारा मत प्राप्त करने के लिये जातीय या साम्प्रदायिक भावनाओं का प्रचार में प्रयोग न किया जाये।

चालीस लाख रुपए अधिकतम व्यय सीमा
उन्होंने कहा कि उप चुनाव में लडने वाले उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन व्यय के लिये अधिकतम सीमा 40 लाख रूपये निर्धारित की गयी है। मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयोजन से धन, शराब या किसी अन्य वस्तु का वितरण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। दैनिक किये जाने वाले खर्च का लेखा जोखा रिर्टनिग ऑफिसर द्वारा दिये गये रजिस्टर पर किया जायेगा। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लगे हुए सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तन्मयता के साथ समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर वहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है।

चीजों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिंको, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर के प्रशिक्षण से सम्बंधित कार्यों, मास्टर ट्रेनर से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्य, आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने, क्रिटिकल एवं वल्नरेबुल बूथों का चिन्हॉकन, टेण्टेज, फर्नीचर एवं वैरिकेटिंग, लाउड स्पीकर तथा प्रकाश आदि की व्यवस्था एवं टेण्डरिंग आदि से सम्बंधित कार्यों, कंट्रोल रूम, शिकायत मानीटरिंग सिस्टम द्वारा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तथा रिपोर्टिंग, सी-विजिल सम्बंधी कार्य आदि को कराए जाने के आदेश दिए हैं। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी नजूल प्रदीप कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति राजेश सिंह सहित अन्य नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।