प्रयागराज (ब्यूरो)। कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में किया गया था। जिसकी शुरुआत डॉ। कंचन वर्मा की सरस्वती वंदना से हुई। डॉ। पारुल माथुर ने डॉक्टर्स डे के महत्व को बताया। एएमए के वरिष्ठ सदस्यों डॉ। एएन वर्मा, डॉ.मंजू वर्मा, डॉ। संतोष सक्सेना और डॉ। एससी गुप्ता को उत्कृष्ट योगदान केलिए सम्मानित किया गया। वार्षिक वैज्ञानिक संगोष्ठी के आयोजन के लिए डॉ। अनुभा श्रीवास्तव और डॉ। अभिनव अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा डीएम संजय कुमार खत्री, वीसी पीडीए अरविंद चौहान, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह, सीएमओ डॉ। नानक सरन को भी सम्मानित किया गया।
मेधावी संतानों को भी मिला सम्मान
कार्यक्रम के दौरान एएमए सदस्यो की मेधावी संतानों शिक्षा में ख्याति अर्जित करने के लिए सम्मान दिया गया। इसमें आदित्य अग्रवाल पुत्र डॉ। विक्रम अग्रवाल, शंकल्प स्वरूप पुत्र डॉ। सात्विक स्वरूप, प्रगल्भ कांत पुत्र डॉ। अरुण कांत, डॉ। प्रज्ञा अग्रवाल पुत्री डॉ। राजेश अग्रवाल, अनमोल वर्मा पुत्र डॉ। राजीव वर्मा, शिवांगी यादव पुत्री डॉ। धर्मेंद्र यादव शामिल रहे। कार्यकम की अध्यक्षता एएमए अध्यक्ष डॉ। सुजीत सिंह ने की। डॉ। तरु पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन व सचिव डॉ। आशुतोष गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉ। आर केगुप्ता, डॉ। अशोक अग्रवाल, डॉ। अनिल शुक्ला, डॉ। जीएस सिन्हा, डॉ। शार्दूल सिंह, डॉ। आरकेएस चौहान, डॉ। एमके मदनानी, डा। सुबोध जैन, एएमए पीआरओ डॉ। अनूप चौहान आदि उपस्थित रहे।