प्रयागराज (ब्यूरो)। तकनीकी सेवाएं मुख्यालय लखनऊ द्वारा इस वर्ष जून से प्रदेश के सभी जिलों सीसीटीएनएस के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बाद दी जाने वाली रैकिंग में विभिन्न प्रकार के पैरामीटर्स निर्धारित किए गए थे। जिसमें एफआईआर, गिरफ्तारी, सम्पत्ति जब्तीकरण, आरोप पत्र, ऑनलाइन शिकायतें, ऑनलाइन नागरिक सेवाएं जैसे आन्य तमाम कार्य शामिल थे। मुख्यालय द्वारा इन्हीं कार्यों की समीक्षा गई। जनपदीय सीसीटीएनएस कार्यलय व जिले के थानों पर नियुक्त सीसीटीएनएस कर्मी व कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य से पुलिस कमिश्नरेट अक्टूबर महीने में प्रयागराज तीसरे स्थान पर रहा। जनपद को पहले स्थान पर पहुंचाने के लिए पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा व अपर पुलिस उपायुक्त क्राइम नोडल अफसर सीसीटीएनएस सतीश चंद ने कड़ी मेहनत शुरू की। मेहनत रंग लाई और जनपद सीसीटीएनएस के कार्यों में प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर जा पहुंचा। यह समीक्षा रिपोर्ट आते ही पुलिस के जवान और अफसर चहक उठे।
पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में सीसीटीएनएस के कार्यों में लगाई गई टीमें लगातार मेहनत कर रही हैं। जिले को पहले स्थान पर पहुंचाने का लक्ष्य है। जारी समीक्षा रिपोर्ट से साफ है कि कार्यों में तेजी प्रगति पर है।
सतीशचंद पुलिस उपायुक्त अपराध