प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के समाधि स्थल श्री मठ बाघंबरी गद्दी में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना हुई। उनके उत्तराधिकारी बलवीर पुरी ने अपने गुरु को याद किया व पूजा अर्चना की। इस दौरान बलवीर पुरी से दीक्षा लेने वाले शिष्यों ने भी वेद मंत्रों को पढ़कर अपने गुरु का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महंत बलवीर गिरी ने कहा है कि अषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। भगवान वेदव्यास जी की जन्म तिथि के उपलक्ष्य में गुरु पूर्णिमा के रूप में मनायी जाती है।

पूजन कर लिया आशीर्वाद
किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरि और महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि महराज ने गुरु का विधि विधान से पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। बताया गया कि किन्नर समाज में पहले से गुरु पूजन की परंपरा रही है जिसका पालन किया जा रहा है। इसके जरिए छोटे बड़े के बीच आदर और सम्मान का भाव जागृत होता है। इसी क्रम में ओम नम: शिवाय संस्था की ओर से गऊघाट स्थित आश्रम में सुबह आठ बजे से रूद्राभिषेक शुरू हुआ। उसके बाद देश के कोने-कोने से आये लाखों शिष्यों और श्रद्धालुओं ने पूज्य प्रभु जी का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

निकाली गई भव्य शोभायात्रा
ध्यान योग जन जागृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव सत्संग साधना शिविर के आज द्वितीय दिन बुधवार को भव्य शोभायात्रा शिविर के संयोजक लालू मित्तल के नेतृत्व में निकाली गई। जो हिंदू हॉस्टल चौराहा नेतराम चौराहा कटरा बाजार कर्नलगंज होते हुए वापस राम वाटिका पर समाप्त हुई। जिसमें पूज्य गुरुदेव स्वामी कमलेश्वरानंद जी के एवं ब्रह्मप्रिया मां नम्रता कमलिनी जी उपस्थित रहे। संयोजक श्वेता मित्तल, युगल किशोर मिश्रा, रमेश केसरवानी, बसंत लाल आजाद, सुशांत केसरवानी, सतीश चंद केसरवानी, रवि शर्मा, अमित सिंह बबलू, एमएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह शामिल हुए।

गुरु पूर्णिमा पर हुई नारायण पूजा
बादशाह मंडी नारायण सिंह नगर स्थित मां सिद्धेश्वरी काली मंदिर में बुधवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नारायण पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त गण शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर माता काली की पूजा आराधना की और उनसे आशीर्वाद मांगा। पुरोहित लक्ष्मी कांतों, सुरभि चटर्जी, मनोज नाग, स्नेहशीष घोष, संध्या जाना, माया मुखर्जी, पुरबी घोष, मोनिका, सुनील कुमार चटर्जी सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

मातृ स्नेह फाउंडेशन ने किया गुरु पूजन
गुरु पूर्णिमा के पावन पवित्र अवसर पर मातृ स्नेह फाउंडेशन द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समाज को सही रास्ते पर ले जाने के लिए गुरु के महत्व और मार्गदर्शन पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि हर इंसान को जीवन में एक आदर्श गुरु की आवश्यकता होती है। जिसके द्वारा सुझाए गए रास्ते पर चल कर ईश्वर की प्राप्ति की जा सकती है। श्री सिंह ने कहा कि वह इंसान सौभाग्यशाली होता है जिसको एक सही गुरु सुलभ हो जाए। डॉ। एमपी आर्य, आरके तिवारी, मनोज सिंह, डॉ। एसके मिश्रा, डॉ आरडी कुमार सहित फाउंडेशन के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।