अब तक 1173 पुलिसकर्मी कोरोना को दे चुके हैं मात, 4840 पुलिस कर्मियों का हो चुका है कोरोना टेस्ट
टाइम पर वैक्सीनेशन से दूसरी लहर में काम करते हुए भी सेफ रहे पुलिसकर्मी
आमजन की सुरक्षा के साथ लॉकडाउन के नियमों की पालन कराने के लिए फ्रंट लाइन पर खड़ी खाकी कोरोना का डटकर मुकाबला कर रही है। कोरोना की दूसरी लहर में 47 पुलिसकर्मी संक्रमण के चलते घर पर रहकर लड़ रहे हैं। 1173 पुलिसकर्मी कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना की जंग जीत चुके पुलिसकíमयों का कहना है कि घर पर उपचार लेने के बाद वह पूरी तरह ठीक हो गए हैं। कोरोना का शिकार होकर किसी भी पुलिसकर्मी अभी तक जिंदगी की जंग नहीं हारी है।
घर वालों का भी बढ़ा रहे हौसला
पुलिस विभाग में ऐसे कई सारे योद्धा हैं, जो ड्यूटी के दौरान अपनी निजी जिंदगी का फर्ज भी पूरी शिद्दत से निभाते हैं। घर में बैठी बुजुर्ग मां व पत्नी, बच्चों को वीडियो कॉल के जरिए हिम्मत व हौसला देने का काम करते हैं। साथ में निष्ठा व ईमानदारी के साथ खाकी वर्दी का फर्ज निभा रहे हैं। इन दिनों पुलिस की कड़ी मशक्कत के चलते कोरोना का ग्राफ काफी गिरा है। भीड़ भाड़ इलाकों में पुलिस की सख्ती के कारण लोग घरों से बेवजह नहीं निकल रहे हैं।
जरूरतमंदों की कर रही मदद
यही नहीं पुलिस जरूरतमंदों को मदद के साथ भोजन भी उपलब्ध करा रही है। हाल ही में दो दिन पहले ट्विटर पर किसी ने ट्विटर हैंडल के जरिये पुलिस अधिकारियों को ट्वीट करके बताया गया कि एक परिवार ऐसा है। जिनके पास खाने को कुछ नहीं है। ट्वीट देखते ही अधिकारियों ने सिविल लाइंस इंस्पेक्टर को मदद के लिए कहा। इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह कच्चा अनाज व भोजन लेकर उनके पास पहुंचे। हनुमान मंदिर चौकी इंचार्ज विनय मिश्रा ने भी कुछ दिन पहले असहाय लोगों को भोजन व मास्क वितरण किया। करेली इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि हम पुलिसवालों के लिए हर दिन बराबर है। चाहे व धूप हो बरसात या फिर तूफान। इस खाकी के फर्ज को निभाना है और हर जरूरतमंद की मदद के साथ इस कोविड गाइडलाइन व लॉकडाउन का पालन कराना है।
6712
कुल पुलिसकर्मी हैं जिले में
4840
पुलिसकíमयों की हुई है कोरोना जांच
1173
पुलिसकर्मी अब तक हुए हैं पॉजिटिव
1126
पुलिसकर्मी हो चुके हैं नेगेटिव
47
पुलिसकर्मी वर्तमान में है पॉजिटिव
इस समय वायरलेस सेट से लेकर ट्विटर हैंडल व सोशल मीडिया पर कोई भी शिकायत या मदद की सूचना जैसे ही मिलती है। उनकी मदद की जा रही है। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिस 24 घंटे सड़क पर मौजूद है। पब्लिक बस सहयोग करें, कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।
सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी
डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज