प्रयागराज (ब्यूरो)। दरअसल, पब्लिक की सहूलियत और सुरक्षा के लिए पीआरवी 134 माण्डा एरिया में लगाई गई है। इस पर मुख्य आरक्षी राम दरस सिंह यादव व उनके साथ आरक्षी राज कुमार चौरसिया की ड्यूटी है। दोनों ड्यूटी के दौरान निरीक्षण कर रहे अफसरों को ड्रिंक करते हुए मिले। उनकी स्थिति को भांपते हुए अफसरों द्वारा जांच से आरोप साबित पाया गया। इसी रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया। यदि दोनों यह सोच लिए होते कि ड््यूटी के दौरान ड्रिंक नहीं करेंगे तो सस्पेंड होने से बच जाते। इतना ही नहीं ड्रिंक करके अभद्रता कर रहे एक अनुचर यानी फालोवर (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) को भी अफसरों ने पकड़ लिया। रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने फालोवर को भी सस्पेंड कर दिया है। कहा है कि अनुशासन हीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अच्छे व सराहनीय कार्य एवं ड्यूटी करने वाले जवानों को वह पुरस्कृत भी करेंगे।
नशे में मिले दो आरक्षी व एक फालोवर को सस्पेंड किया गया है। ड्यूटी के दौरान इस तरह की हरकत पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। पब्लिक व समाज के बीच अच्छे व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस के जवानों को सम्मानित भी किया जाएगा।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज