प्रयागराज ब्यूरो । प्रीतम नगर के दुर्गा पार्क में आसरा फाउंडेशन की ओर से जन कवि कैलाश गौतम की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन त्रिपोली का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के रचनाकारों ने काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने समारोह का शुभारंभ किया। कहा कि कैलाश गौतम जैसे कवि युग-युग कवि के तौर पर जाने जाते हैं जिनकी रचनाएं कालजई हैं और जो देश और समाज को सदैव रास्ता दिखाती रही हैं। विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति विपिन दीक्षित ने कहा कि कैलाश गौतम हमारी मिट्टी की पहचान है और उनकी रचनाएं समाज का आईना है। संस्था अध्यक्ष प्रदीप तिवारी एवं संयोजक डॉ श्लेष गौतम ने कथा संस्था के सदस्यों ने सभी रचनाकारों का सम्मान किया। मेरठ की डॉ तुषा शर्मा ने मां सरस्वती की वंदना की। संबंधों के आंगन मितवा, दिल से दिल की दूरी है, पेट की खातिर पग पग लडऩा ,हम सब की मजबूरी है। रोना धोना छोड़ साथिया ,मुस्कानों के गांव चले। जीना है तो सच कहता हूं, हंसना बहुत जरूरी है।
लटूरी ल_ हास्य कवि टुंडला फिरोजाबाद
ने दुखो में से सुखों के पल पकडऩे ओर हर पल में पूरा जीवन जीना माँ ने ही सिखाया है। 40 रुपये की फटी बनियान पहनने के बावजूद करोड़ो की इज्ज़त कमाना पिता ने सिखाया है।
साहित्य अकादमी के युवा पुरस्कार एवं सम्मान से सम्मानित निलोत्पल मृणाल ने अपनी कई रचनाएं पढ़ी जिनमें से यह तीन प्रमुख है। इलाहाबाद के लड़कों, हम नाही मनसबदार, साधु ऐही जन्म में हो। धन्यवाद ज्ञापन संतोष तिवारी एवं मीडिया प्रभारी विनय सिंह रघुवंशी एंव शिवपूजन सिंह, इंजीनियर मनीष घोष ने किया।