- परिचितों के बीच ही कातिलों के होने की आशंका जता रहे हैं क्राइम एक्सपर्ट

- माना जा रहा कि लूट के इरादे से नहीं पहुंचे वारदात को अंजाम देने वाले शातिर

PRAYAGRAJ: पकड़ से दूर दंपत्ति मर्डर केस से जुड़े कातिल बेशक अपनी पीठ ठोंक रहे होंगे। मगर, मौका-ए-वारदात की सीन और पांच दिनों तक चली तफ्तीश उन तक पहुंचने के कई रास्ते खोल दिए हैं। दरअसल कत्ल की कहानी उतनी उलझी नहीं है, जितनी की कातिल उसे उलझा दिए हैं। लैपटॉप कमरे में गिरा हुआ था। संदूक के ताले टूटे थे। जबकि सभी जानते थे कि वह करीब 25 से 30 हजार का शटर दुकान के लिए बनवाया है। जिसकी डिलेवरी भी हो गई है। उसके पास घर में कैश नहीं होंगे। लैपटॉप का गिरा हुआ मिलना और बच्चे को सेफ छोड़ देना पड़ोसियों को आहट तक न होना एक बड़ा मसला है। इससे यह जान पड़ता है कि कातिल बाहरी लुटेरे या अपरिचित नहीं थे। इस मर्डर केस का पूरा राज मारे गए दंपत्ति के गांव से लेकर उसके परिचितों के बीच ही दबे होने की आशंका है।

पांचवे दिन, पकड़ से दूर हैं हत्यारे

क्राइम एक्सपर्ट कहते हैं कि सोरांव के मनी का पूरा गांव में देवनारायण और उनकी पत्नी रंजना से जुड़े लोगों के बीच भी कातिलों के चेहरों की तलाश करनी चाहिए। कत्ल करने वालों का टारगेट फिक्स था। शायद यही कारण है कि पहुंचते ही वह सिर्फ दंपत्ति की ही हत्या किए। यदि लूट का इरादा होता तो पहले कत्ल के बजाय लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करते, न कि सो रहे दंपति की हत्या। वह भी बगैर मौका दिए। चूंकि उन्हें शोर मचाने तक का मौका कातिल नहीं दिए, मतलब यह कि पहुंचते ही कातिल दोनों का मुंह दबा लिए होंगे। इस घटना में कम से कम चार से पांच लोगों के होने का शक है। क्योंकि यदि कोई एक दो व्यक्ति कत्ल करता तो दोनों छटपटाते बचने की कोशिश करते और कातिलों से भिड़ते भी। तब तक बच्चा जग गया होता और वह यह सब देखकर रोया जरूर होता। हो यह भी सकता है कि वह उठा हो और उसे शांत कराने वाला कोई परिचित व अक्सर मिलने जुलने व घर आने-जाने वाला रहा हो। जिसे देखकर नींद से जगने के बाद भी बच्चा शांत हो गया होगा।

इस एंगल पर भी तफ्तीश जारी

- फिलहाल पुलिस की जांच अभी तक कॉल डिटेल और फिंगर प्रिंट की जांच से लेकर अन्य कई एंगल पर टिकी है

- पुलिस इसके पूर्व इलाके में इस तरह की हुई घटनाओं के क्राइम सीन और होने वाले खुलासे से भी क्राइम सीन को मैच कर रही है

- जानकार कहते हैं कि जिस जगह पर दंपति की हत्या हुई है वहां से बगैर आहट के किसी का यूं निकल जाना आसान नहीं है

- ऐसे में पुलिस इस दिशा में भी छानबीन करने की कोशिश कर रही है, दंपति के कॉल डिटेल भी खुलासे के क्लू दे सकते हैं

दंपत्ति मर्डर केस में कई एंगल पर जांच किए जा रहे हैं। कुछ पुरानी घटनाओं से भी क्राइम सीन मैच करवाए जा रहे हैं। उठने वाले हर सवाल और शक पर काम किया जा रहा है। उम्मीद है जल्द ही कुछ बेहतर परिणाम सामने आएंगे।

धवल जायसवाल, एसपी गंगापार