प्रयागराज (ब्यूरो)। पांच साल काम करने के बाद एजेंसी ने मंगलवारको दीक्षांत समारोह (ग्रेजुएशन सेरेमनी) मनाया। एजेंसी अब अपने कार्यों के दूसरे चरण की ओर बढ़ रही है। इस दौरान एसीएमओ व फैमिली प्लानिंग नोडल डॉ। सत्येन राय ने कार्यकम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि एडी हेल्थ डॉ। विमलेंद्रु शेखर ने केक काटकर खुशी की इजहार किया। उन्होंने कहा कि एजेंसी का कार्य और नेतृत्व अच्छा है। एजेंसी ने अपनी टीम के साथ शहरी क्षेत्रों में परिवार कल्याण की सुविधाओं की मांग पूरी करने और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर काम किया है। डा। सत्येन राय ने कहाकि पांच साल में बेहतर काम हुए हैं इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं।
इनको बनाया मास्टर कोच
- डॉ। मिसम जैदी
- डॉ। विवेक गौरव
- रवि मौर्या
- अकबर उस्मानी
- डॉ। अनिल
मजबूती देंगे मास्टर कोच
पीएसआइ इंडिया के विवेक मालवीय ने अपने कार्यकाल के पांच वर्षों का अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि हमारी जऐंसी विभिन्न चरणों में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत सवुिधाएं मुहैया करा रही है। कार्यशैली में थोड़ा परिवर्तन किया जा रहा है। मास्टर कोच अब इसकी मानीटरिंग करेंगे और अपना मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में डीपीएम विनोद सिंह, डीसीपीएम अशफाक अहमद, महेंद्र साहू, मुकेश श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।