प्रयागराज (ब्यूरो)।पूरे तीन महीने तक पुल को बंद करने के बजाय अधिकारियों व रेलवे को कोई रास्ता निकालना चाहिए। ताकि व्यापारियों की रोजी रोटी बंद नहीं हो।
परवेज, टेलर

तीन महीने तक बंदी की बात तो लिखा पढ़ी है। सरकार व अफसरों को जरूरत हुई तो यह टाइम और बढ़ा भी सकते हैं। हम व्यापारियों का तीन महीने में ही बड़ा नुकसान हो जाएगा। रेलवे और प्रशासन को चाहिए कि वे व्यापार को ध्यान में रखते हुए रास्ता निकालें ताकि सरकारी काम भी हो जाय और व्यापारियों को नुकसान भी नहीं हो।
अमित कुमार, व्यापारी

शहर की एक बड़ी आबादी निरंजन पुल से होकर सिविल लाइंस आती और जाती है। लाखों लोग इस रोड से दिन भर में सफर करते हैं। यही रोड है जिससे यात्री रेलवे स्टेशन भी हैं। पुल के बंद होने से लाखों यात्री तो परेशान होंगे ही, हम व्यापारियों का भी बड़ा नुकसान होगा। अफसरों को कोई उपाय निकालना चाहिए।
परवेज अहमद, व्यापारी

सिविल लाइंस फायर स्टेशन से लेकर निरंजन पुल होते हुए जानसेनगंज तक रोड के दोनों तरफ सैकड़ों व्यापारी व्यापार करते हैं। यदि कनेक्ट करने वाली गलियों की दुकानों को जोड़ लें तो प्रभावित होने वाले व्यापारियों की संख्या हजारों में पहुंच जाएगी। तीन महीने तक रोड को बंद किया जाना हजारों लोगों के व्यापार के लिए अच्छा नहीं है।
राकेश कुमार, व्यापारी

निरंजन डॉट पुल से जानसेनगंज तक वर्दी से लेकर स्पोर्ट्स आइटम की कई दुकानें हैं। गर्मी की छुट्टियां होने वाली हैं, यही बिजनेस व्यापार का सीजन है। तीन महीने तक निरंजन रोड पर आवागमन बंद होने से व्यापारियों को बड़ा नुकसान होने वाला है। कामर्सियल बिजली का बिल और दुकान का किराया आदि कहां से देंगे यह सोचकर हम सब परेशान हैं। कई व्यापारी किराए पर दुकान ले रखे हैं।
दिलीप यादव, व्यापारी

हम प्रति दिन फाफामऊ से आकर इस रोड पर दुकान चलाते हैं। किसी तरह हम पानी टंकी होकर आ भी जाएंगे तो कस्टमर कैसे आएंगे। पूरा धंधा चौपट हो जाएगा। तीन महीने का दिन कम नहीं होता, इतने दिनों तक व्यापार ठप पडऩे से हम व्यापारियों की रीढ़ ही टूट जाएगी।
आशीष कुमार, व्यापारी

काम सरकारी है इसे रोका भी नहीं जा सकता, लेकिन अधिकारी चाहें तो कोई रास्ता निकाल कर हम व्यापारियों का बड़ा नुकसान होने से बचा सकते हैं। रास्ते कई हैं, जब अफसर चाहेंगे तो वह खुद खोज लेंगे। इधर के लाखों लोगों को स्टेशन पानी टंकी होकर आने जाने में भी असुविधा होगी।
भानू, व्यापारी

निरंजन पुल के पास हमारी कई वर्षों से शॉप है। इसके पहले भी एक बार पुल से
आवागमन बंद होने की नौबत आई थी। उस वक्त अधिकारी एक लेन की रोड खोल दिए थे। ऐसे में बहुत नुकसान नहीं हो रहा था। इस बार भी अधिकारी कुछ ऐसा ही रास्ता निकाल सकते हैं।
रवि शर्मा, व्यापारी

भाई हमें याद है कि 2015 के लास्ट में एक बार करीब महीने भर के लिए पुल बंद हुआ था। उस वक्त अधिकारी एक तरफ की रोड आवागमन के लिए खोल दिए थे। इससे हम व्यापारियों का बहुत नुकसान नहीं हुआ था। इस बार भी कुछ ऐसा ही करना चाहिए था।
विनोद कुमार, व्यापारी

पुल बने अच्छी बात है, मगर हम व्यापारियों के व्यापार को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए। तीन महीने की बंदी से हम लोगों का सारा कारोबार चौपट हो जाएगा। बगैर कमाई जेब से दुकान का किराया व्यापारी कैसे देंगे। बात सिर्फ एक रोड की नहीं, इससे पूरे चौक और आसपास के व्यापार भी प्रभावित होंगे।
विपिन केसरवानी, व्यापारी


पुराने शहर की तरफ रोड संग गलियां भी


डायवर्जन

देर रात ट्रैफिक सीओ के द्वारा निरंजन डॉट पुल के विस्तारीकरण को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया
सीओ ट्रैफिक ने बताया कि मंगलवार सुबह से सिविल लाइंस फायर ब्रिगेड चौराहा से जानसेनगंज तक दोनों मार्ग पूरी तरह बंद रहेंगे
सिविल लाइंस साइड से पुराने शहर चौक घंटाघर की तरफ जाने वाली ट्रैफिक फायर ब्रिगेड चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा
जबकि पुराने शहर चौक से सिविल लाइंस की तरफ आने वाले यातायात जानसेनगंज चौराहे से डायवर्ट होगा
सम्बंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को भेजे गए डायवर्जन प्लान में सीओ ट्रैफिक के द्वारा पुलिस की ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं
डायवर्जन प्लान लागू कराने के लिए फायर ब्रिगेड चौराहा, निरंजन टाकीज गली नंबर एक व दो और जानसेनगंज चौराहे पर पुलिस तैनात होगी
इसी तरह बादशाही मण्डी मोड़ एसएसए गन हाउस, चमेली बाई धर्मशाला तिराहा, एश होटल गली पर से भी लोग रोके जाएंगे
साउथ मलाका सब्जी मण्डी तिराहा व पुलिस चौकी चौराहा, सुंदरम टॉवर चौराहा फ्लाईओवर के नीचे, रामबाग बस अड्डा फ्लाई ओवर के दाहिने व बाई ओर मार्ग
राम बाग बस स्टैंड चौराहा, लेबर चौराहा, बाई का बाग चौराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा, जोगीबीर तिराहा पर भी डायवर्जन लागू होगा
हाईकोर्ट पानी टंकी चौराहा सिविल लाइंस तिराहा एनवाई रोड, खरबंदा मार्केट तिराहा एनवाई रोड, व सिविल लाइंस बस स्टैंड तिराहा एनवाई रोड पर भी जवान तैनात होंगे
इसी तरह हनुमान मंदिर पूर्वी चौराहा, गोबर गली तिराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा से भी लोगों को डायवर्ट किया जाएगा

वर्जन
निरंजन डॉट पुल की दोनों सड़कों पर यातायात बंद करने के लिए बनाए गए डायवर्जन प्लान के अनुसार थाना पुलिस ड्यूटी लगाएगी। पब्लिक को परेशानी नहीं हो इसके लिए ड्यूटी पर लगे जवान डायवर्जन की दिशा बताने का काम करेंगे। पुल के विस्तारीकरण का मामला है इस लिए पब्लिक व व्यापारियों से सहयोग की
अपील है।
सुधीर सिंह, सीओ ट्रैफिक