प्रयागराज (बयूरो)। सेंट जोसेफ स्कूल से पढ़ाई करने वाला अतीक का बेटा अली स्कूलिंग के दिनों में भी चर्चा में रहा है। उसका शादी में पिस्टल से फायरिंग करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। अब वह जिला पुलिस की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल होने की ओर है। अली के अलावा उसके छह साथियों की तलाश में पुलिस और क्राइम ब्रांच के बाद अब एसटीएफ की टीम भी उतार दी गयी है। गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की दो विशेष टीम बनाई गई है, जो जिला पुलिस से समन्वय बनाते हुए आगे की कार्रवाई करेगी। उधर, पुलिस ने चकिया से जिन दो लग्जरी कार को सीज किया है, उनका रजिस्ट्रेशन करेली के दो युवकों के नाम पर है। अब उनका कनेक्शन अली व उसके साथियों से जोड़ा जा रहा है।
करेली थाना में दर्ज है गुंडा टैक्स मांगने का मामला
करेली थाने में कायम पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और न देने पर प्रापर्टी डीलर पर हमला करने के मुकदमे सभी आरोपित वांछित चल रहे हैं। करीब डेढ़ माह बाद भी गिरफ्तारी न होने पर सोमवार देर रात पुलिस ने अली अहमद, मो। असद, मो। आरिफ उर्फ कछौली, संजय ङ्क्षसह, फुल्लू, अमन और इमरान उर्फ गुड्डू पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। मंगलवार को भोर में उनकी तलाश में छापेमारी की गई, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। छापेमारी के दौरान संदिग्ध हालात में खड़ी मिलीं दो गाडिय़ों को पुलिस ने खुल्दाबाद थाने में सीज किया है। एक कार जीटीबी नगर निवासी खालिद जफर तो दूसरी अकील अहमद के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस का दावा है कि रजिस्ट्रेशन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, लेकिन किसी ने बात नहीं की और कोई थाने पर भी नहीं आया। उधर, इनाम घोषित होने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के टीम लग गई है। कहा जा रहा है कि आरोपित शहर छोड़कर बाहर भाग गए हैं। जिले में चार दिन बाद मतदान है। ऐसे में पुलिस टीम को बाहर भेजना थोड़ा मुश्किल है। सीओ एसटीएफ नवेंदु कुमार का कहना है कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज हो गए हैं। हालांकि अतीक के बड़े बेटे उमर पर भी दो लाख का इनाम है, लेकिन उसकी गिरफ्तारी भी अब तक नहीं हो सकी है।