प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस ने महिला के साथ उसके पति विशाल सोनकर को भी गिरफ्तार कर लिया है। गहन पूछताछ के बाद दोनों के पास से पिस्टल बरामद हुई। गायब आधा दर्जन कारतूस इनका तीसरा साथी निहाल लेकर भागा हुआ है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है। कार से पिस्टल चुराने के पीछे महिला की मंशा उसे बेचकर रुपये कमाने का था। जब उसे मालूम चला कि पिस्टल सरकारी है तो वह डर गई। पति ने पिस्टल पुलिस को सौंपने की बात किया तो उसे यह कहते हुए रोक दी कि फंस जाएगी। दोनों स्टेशन के पास पॉलीथिन डालकर रहते हैं।
कारतूस लेकर भागा हुआ निहाल
दरोगा की पिस्टल चुराने के आरोप में गिरफ्तार महिला बबिता उर्फ तमन्ना मूल रूप से पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के जीटी रोड मंदर मोड़ शेखपुर की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक वह शाहगंज इलाके के गढ़ी कला में रहकर मेहनत मजदूरी किया करती थी। इस बीच उसकी मुलाकात शाहगंज गढ़ी कला निवसी ई-रिक्शा चालक विशाल सोनकर पुत्र इंद्र सिंह सोनकर से हुई। दोनों एक दूसरे से इश्क करने लगे। प्यार परवान चढ़ा विशाल परिवार से बगावत करके बबिता से शादी कर लिया। यह बात दोनों की फैमिली को नागवार गुजरी तो उन्होंने दोनों को घर से बाहर कर दिया। लव मैरिज बाद घर से निकाला गया विशाल पत्नी बबिता को लेकर खुल्दाबाद इलाके में रोड किनारे पालीथिन डालकर रहने लगा। यहीं रहकर दोनों कमा खा रहे थे। बबिता बहुत जल्दी अमीर बनने ख्वाब देखती थी। लिहाजा स्टेशन के पास वह लोगों का सामान चुराने में जुट गई। पति ई-रिक्शा चलाने चला जाता तो रात में वह स्टेशन के पास लोगों का पर्स मारने व गाडिय़ों से चोरी करने के लिए निकल जाती थी। खुलासा करते हुए डीसीपी नगर ने बताया कि 22 जनवरी को मौनी अमावस्या की भीड़ कंट्रोल के लिए दरोगा जगनारायण की ड्यूटी सरस्वती हार्ट केयर के पास थी। वहां भीड़ बहुत थी नहीं लिहाजा ड्यूटी कैंसिल कर दी गई। ड्यूटी कैंसिल होने के बाद वह अपनी कार से रात करीब आठ बजे रेलवे स्टेशन गेट नंबर छह के पास पहुंचे। कार खड़ी करके वह उतरे और मोबाइल पर बात करते हुए कुछ दूर चले गए। इस बीच वह कार का गेट लॉक नहीं किए। आसपास घूम रही बबिता यह देखकर गेट खोली और उनकी सरकारी पिस्टल चुराकर भाग गई। गायब पिस्टल को देखकर डरे सहमे चौकी इंचार्ज जगनारायण ने मोबाइल बंद कर लिया। बात मालूम चली तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दरोगा के खिलाफ पुलिस खुल्दाबाद थाने में केस दर्ज किया गया। हिम्मत दरोगा जगनारायण थाने पर आए तो उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। पिस्टल की तलाश में एसीपी द्वारा टीम गठित की गई। छानबीन और कैमरों के फुटेज की पड़ताल करते हुए पुलिस बबिता को गिरफ्तार करके पिस्टल बरामद कर की। पूछताछ में बबिता ने बताया कि कार में कुछ पैसा नहीं मिला। वह सोची कि पिस्टल बेचकर ही पैसे मिल जाएंगे। जब मालूम चला कि पिस्टर सरकारी है तो वह भी डर गया। उसके द्वारा तकिया के नीचे छिपाई गई पिस्टल देखकर पति विशाल सोनकर पुलिस को वापस करने की बात कहा। इस पर बबिता उसे फंस जाने की बात कहते हुए मना कर दी थी। दोनों ने बताया कि पिस्टल की कारतूस मोहल्ले के ही भागे हुए निहाल के पास है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
महिला शातिर किस्म की चोर है। लव मैरिज के बाद वह स्टेशन के पास एक्टिव थी। उसे व उसके पति को गिरफ्तार करके पिस्टल बरामद कर ली गई है। वांछित अभियुक्त की तलाश जारी है।
संतोष कुमार मीना पुलिस उपायुक्त नगर