प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस कार्यक्रम के माध्यम से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए अब हर माह की 24 तारीख को जनपद के सभी एफआरयू पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का क्लीनिक के तौर पर आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत हर माह की नौ तारीख़ को पहले की तरह ही स्वास्थ्य कार्यक्रम में सेवाएँ दी जाएंगी, पर प्रत्येक 24 तारीख़ को महिला रोग विशेषज्ञ या एम.बी.बी.एस। चिकित्सक प्रसव पूर्व गर्भवती की गुणवत्तापरक जांच करेंगे।

यहां मौजूद हैं एफआरयू
इस बार अप्रैल माह में 24 तारीख को रविवार पडऩे के कारण यह आयोजन 25 अप्रैल को सभी एफ.आर.यू। सेंटर पर आयोजित होगा। इसके लिए एफआरयू इकाई को निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद के शहरी क्षेत्र में जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन) व जिला अस्पताल (एसआरएन) व ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी करछना, हंडिया, कौडि़हार, सोरांव, जसरा व फूलपुर कुल आठ केंद्र एफआरयू के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन सभी पर इस बार 25 अप्रैल को मातृत्व क्लिनिक का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि प्रयागराज के मातृ-शिशु मृत्यु पर लगाम लगाया जाना जरूरी है। हर साल कई बच्चे जन्म के साथ और माताएं भी प्रसव के दौरान दम तोड़ देती हैं। उनको इससे बचाने के लिए कदम उठाया जा रहा है।

सरकार का फैसला है कि महीने में दो बार अभियान चलाया जाए। जच्चा-बच्चा मृत्यु दर में कमी लाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
विनोद कुमार सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम प्रयागराज