कचरा डंपिंग स्थल पर 75 घंटे के लिए बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर फिर से फैली गंदगी
दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के रियलिटी चेक में हकीकत आई सामने, खड़े होकर शौच कर रहे लोग
प्रयागराज (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम जब सुभाष चौराहा सिविल लाइंस चौकी के पीछे पहुंची तो यहां गंदगी को साफ-सफाई कर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट के स्थान पर लोग खड़े होकर शौच कर रहे थे। सजाए गए बैरिकेटिंग व फूल-पौधे कूड़े की तरह साइड में पड़ा था। जुर्माना का लगाया गया बोर्ड तक फेंका हुआ था। लोग इन स्थान पर बाइक तक चला रहे थे। भारद्वाज पार्क स्टैण्ड पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पूरी तरह से हटा हुआ था। दीवारों पर रंगाई-पुताई की गई थी। उसपर भी लोग पान व गुटखा खाकर थूक रहे थे।
यहां भी फैली मिली गंदगी
विवेकानन्द मार्ग पर बने सेल्फी प्वाइंट की कुछ हद तक स्थिति ठीक थी। लेकिन लोगों ने लगाए गए फूल-पौधे पर ही गुटखा खाकर थूके हुये थे। सीएमपी हॉस्टल के पीछे बने सेल्फी प्वाइंट की भी हालत बदतर थी। गंदगी से भरा हुआ था।
यहां बनाए गए थे प्वाइंट
खुल्दाबाद में वार्ड 44 टेलीफोन एक्सचेन्ज के पास, 60 फिटरोड के अन्दर संजू कक्कड़ वाली गली तथा शादाब चौराहे के अन्दर गोबर गलीगऊघाट में वार्ड 62 पूर्व मापौर चौधरी जितेन्द्र नाथ के आवास के समीप ट्रांसफार्मर के पास, इस्कान मन्दिर के पीछे बलुआघाट वार्ड 72 बासू कूडा अडडा के पास, वार्ड 57 दरियाबाद जोगीघाट कटेहरा, वार्ड 61 कुष्ठरोगी आश्रम के पास शौचालय के बगल पुराना कूडा अडडा जोन संख्या 3/7 कटरा तथा फाफामऊ में वार्ड 13 सुभाष चौराहा एवं विवेकानन्द मार्ग, वार्ड 29 लोक सेवा आयोग, वार्ड 38 धोबीघाट चौराहा पन्ना लाल रोड तथा भारद्वाज पार्क स्टैण्ड, जोन संख्या 04 अल्लापुर में वार्ड 50 पायल कूड़ा अड्डावार्ड 55 लिडिल रोड सीएमपी हॉस्टल के पीछे, वार्ड 51 दारागंज कूडा अड्डा, वार्ड 18 बीएसएनएल आफिस के पास बाद्यम्बरी रोडजोन संख्या 05 नैनी में वार्ड 40 लेबर कालोनी इन्दल यादव चक्की के पास नैनी ददरी, जोन संख्या 06 ट्रांसपोर्ट नगर में वार्ड 01 नीम सराय कूड़ा अड्डा तथा जोन संख्या 08 झूंसी में हनुमान मन्दिर के सामने बनाया गया था।
प्रयागराज वासी को भी जागरूक होने की जरूरत है। लोगों से अपील है कि वह खुद भी जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें। तभी अपना शहर स्वच्छता में नंबर वन बनेगा। यह एक मैसेज देने के लिए 75 घंटे का अभियान चलाया गया था।
अभिलाषा गुप्ता नंदी, महापौर प्रयागराज