प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इसका साल्यूशन खोजा गया था तारों को अंडरग्राउंड कर देने के रूप में। योजना का खाका तैयार हुआ और गवर्नमेंट से एप्रूवल करने के बाद उस पर अमल की कोशिशें भी शुरू हो गयीं। ऐसा नहीं है कि काम नहीं हुआ। करीब बीस हजार घरों तक अंडर ग्राउंड केबिल के जरिये बिजली पहुंचने लगी। लेकिन, तारों को अंडरग्राउंड करने की योजना ही करीब दो साल से अंडरग्राउंड हो गयी है। अब इस योजना पर चर्चा भी नहीं हो रही है। पॉवर कारपोरेशन के अफसरों का कहना है कि जितना बजट उपलब्ध हुआ था उससे काम करवा दिया गया। इसके बाद न बजट आया और न ही काम आगे बढ़ाया जा सका।

खतरा बने हैं तार
शहर में तमाम ऐसे इलाके हैं जहां बिजली के तार ओपन लटक रहे हैं। कई बार इससे घटनाएं भी हो चुकी हैं। कुछ मोहल्लों में तो घर के सामने से गुजर रहा तार टॅच कर जाने की वजह से मौतें भी हो चुकी हैं। मार्केट प्लेसेज पर खुले तार खतरा बनकर लटक रहे हैं। पब्लिक की इसी समस्या को उठाने के दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने यह कैंपेन शुरू की है।

पावर सप्लाई वाली केबिल अंडरग्राउंड हो जाए तो काफी राहत मिलेगी। कई बार तो तार टूटते आंखों के सामने देखा है। आंधी या तेज हवा चलने पर अक्सर यह खतरा बना रहता है।
शानू केशरवानी

बिजली की केबिल ही नहीं इसी के आसपास से तमाम अन्य केबिल गुजरे हैं। इससे प्रेशर बढ़ गया है। इसके चलते कई बार तार लटक भी जाते हैं। कोई बड़ी गाड़ी बस या ट्रक निकलती है तो टूटने का डर बना रहता है। कई बार टूटा भी है।
सीमा

कटियामारी में बिजली विभाग को भी कमाई होती है। पकड़कर छोडऩा व इशारों में कह देना कि रात में जोड़ लेना जैसी बातें भी होती हैं। केबिल अंडरग्राउंड हो गया तो यह कमाई बंद हो जाएगी। इसलिए यह कार्य पेंडिंग है।
राघवेंद्र सिंह

लाइन शिफ्टिंग का काम कटरा और करेली क्षेत्र में शुरू हुआ था। कई जगह काम होना अभी बाकी है। लगभग सभी मोहल्लों में एबी लाइन डाल दी गई है। इससे तार टूटने और कटिया मारकर बिजली का इस्तेमाल करने की संभावना कमजोर हो गयी है।
आरके सिंह, इंजीनियर, सिटी इंचार्ज

अंडरग्राउंड केबल का डाटा
06 ट्रांसफारमर से करेली फस्र्ट में अंडर ग्राउंड केबल से हो रही है सप्लाई
05 ट्रांसफारमर से करेली टू एरिया में अंडरग्राउंड केबिल के जरिए हो रही है सप्लाई
20 हजार घर अंडरग्राउंड केबल से किये जा चुके हैं कवर
23 हजार उपभोक्ताओं का केबिल अंडर ग्राउंड करना रह गया है बाकी
3.5 किलोमीटर क्षेत्र में कटरा एरिया में अंडरग्राउंड हो चुके हैं तार