प्रयागराज (ब्यूरो)। रीना की शादी तय थी। रविवार यानि आज उसकी बारात आनी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। नात रिश्तेदार जुट गए थे। मगर शनिवार सुबह रीना की बॉडी मिली। घर से दूर एक तालाब के पास रीना की गला रेतकर, चेहरा कुचलकर हत्या कर दी गई थी। रीना की हत्या से घर में कोहराम मच गया। पुलिस, फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस जांच कर रही थी कि रीना की बड़ी मीना ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि हत्या मेरे पति ने की है। हत्या का शक रीना के जीजा पर जताया गया है। रीना के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वह लापता भी है। ऐसे में पुलिस उसे तलाश रही है। उसका मोबाइल भी बंद है। जिससे पुलिस का भी शक उस पर गहरा गया है। पुलिस ने उसकी तलाश में आधा दर्जन से ज्यादा जगह दबिश दी, मगर उसका कोई पता नहीं चला।
रात में छत वाले कमरे में गई सोने
सरायइनायत थाना क्षेत्र के दलापुर गांव के रहने वाले रामचंद बिंद की छोटी बेटी थी रीना। रामचंद के तीन बेटे और एक बड़ी बेटी मीना है। मीना की शादी हो चुकी है। रामचंद ने अपनी बेटी रीना की शादी जलालपुर कस्बे में तय की थी। तीन दिसंबर यानि रविवार को रीना की बारात आनी थी। जिस पर शुक्रवार से शादी से संबंधित रीति रिवाज के अनुसार घर में कार्यक्रम चल रहे थे। शुक्रवार रात महिला संगीत का कार्यक्रम था। आधी रात को रीना सोने के लिए कहकर छत वाले कमरे में चली गई।
कमरे से सुबह गायब थी रीना
रात में महिला संगीत का कार्यक्रम खत्म हुआ तो परिवार और नात रिश्तेदार की महिलाएं सोने चली गईं। सुबह छह बजे तक रीना नहीं आई तो नीचे से घरवालों ने आवाज दी। इसके बाद भी रीना ने कोई जवाब नहीं दिया तो बहन मीना उसे जगाने ऊपर वाले कमरे में गई। वहां पर रीना नहीं थी।
आधा किलोमीटर दूर मिली बॉडी
रीना नहीं मिली तो उसकी बहन परेशान हुई। उसने घरवालों को बताया तो घरवाले भी आसपास उसे आवाज देने लगे। मगर रीना का कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह गांव के पास स्थित तालाब की ओर कुछ लोग गए थे। वहां पर रीना की बॉडी देख लोग सकते में आ गए। गांव के लोगों ने रीना को पहचान लिया। उसका गला रेता गया था और चेहरे पर चोट के निशान थे। गांव वालों ने हल्ला मचाया तो रीना के घर वाले भी पहुंच गए। रीना की बॉडी देख परिवार वाले रोने बिलखने लगे। सूचना पर सरायइनात पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया।
घर तक गया डॉग स्क्वायड
मौके पर पहुंचा डॉग स्क्वायड रीना की बॉडी को संूघने के बाद घर तक गया। इसके बाद वापस रीना की बॉडी के पास आया। यानि इससे एक बात साफ हो गई कि रीना अपने कमरे से निकलने के बाद सीधे तालाब के पास आई थी।
रीना से शादी करना चाहता था ताराचंद
पुलिस जांच कर रही थी तभी मीना ने कहा कि रीना की हत्या उसके पति तारांचद ने की है। मीना ने पुलिस को बताया कि वह रीना से शादी करना चाहता था। वह मीना से कहता था कि उसकी शादी रीना से करवा दो, वह दोनों को साथ रखेगा। मीना ने बताया एक साल से रीना की शादी की बात घरवालों ने करना शुरू कर दिया तो आठ महीने से ताराचंद ने उसे मायके में छोड़ रखा है।
रिश्ता तय होने के बाद दी धमकी
तीन महीने पहले रीना का रिश्ता तय होने की जानकारी ताराचंद को लगी तो वह मीना को फोन कर रीना को मार डालने की धमकी देने लगा। मीना ने इस बात को अपने मायकेवालों को बताया, मगर ताराचंद की बात को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया।
रात में गांव आया था ताराचंद
मीना के इस बयान के बाद पुलिस ने तारांचद का मोबाइल नंबर मीना से लिया। उस मोबाइल नंबर को फौरन सर्विलांस को बताया गया। टीम ने बताया
कि शुक्रवार रात ताराचंद के मोबाइल की लोकेशन गांव में थी। इससे मीना के बयान और ताराचंद के मोबाइल की लोकेशन मिलने के बाद पुलिस का शक पक्का हो गया। पिता रामचंद ने दामाद ताराचंद के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
मैंने खुद घटना स्थल का निरीक्षण किया है। घरवालों ने रीना के जीजा पर हत्या का केस दर्ज कराया है। बहन मीना ने भी पति की हरकतों को लेकर पुलिस को जानकारी दी है। रीना के जीजा की तलाश की जा रही है। उसका मोबाइल बंद है। कई जगह छापेमारी की गई है। ताराचंद का पता नहीं लगा है। दो टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है।
अभिषेक भारती, डीसीपी गंगानगर