प्रयागराज ब्यूरो । सोमवार सुबह एक टीचर ने फांसी लगा ली। घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र की है। टीचर भरद्वाज पार्क के पास रहती थी। सुबह अचानक उसके फांसी लगाने से घरवाले आवाक रह गए। घटना का कारण पता नहीं चल सका। पुलिस टीचर के पति को पूछताछ के लिए ले गई है। पुलिस के मुताबिक घरवालों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
भरद्वाज पार्क के पास रहने वाली सुरभि गौड़ पुत्री दिलीप गौड़ टीचर थी। वह जगततारन इंटर कॉलेज में पढ़ा रही थी। रात में रोज की तरह खाना खाकर सभी सोए। सुरभि अपनी दादी के साथ कमरे में सोती थी। सुबह करीब पांच बजे सुरभि की दादी की नींद खुली। वह बाथरूम चली गईं। जब वह लौटीं तो कमरे में सुरभि फांसी के फंदे पर लटक रही थी। उसने दुपट्टे से पंखे के सहारे फांसी लगाई थी। दादी ने शोर मचाया तो घरवालों की नींद खुली। सुरभि का हाल देख घर वालों के होश उड़ गए। घरवाले जब तक उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारते तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। घरवाले रोने बिलखने लगे।

प्रशांत से हुई थी कोर्ट मैरिज
सुरभि दुल्हन का लाल जोड़ा नहीं पहन पाई। वह दुल्हन की तरह अपने घर से विदा होना चाहती थी, मगर न जाने ऐसा क्या हुआ कि घर से उसकी अर्थी उठी। सुरभि के भाई हिमांशु ने बताया कि उसकी बहन ने पड़ोसी प्रशांत गोस्वामी से कोर्ट मैरिज की थी। दोनों के बीच काफी समय से दोस्ती थी। बात बढ़ी तो दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। दोनों के इस रिश्ते पर घरवालों को भी कोई एतराज नहीं था। ऐसे में दोनों मिलते जुलते थे मगर सुरभि दुल्हन की तरह विदा होना चाहती थी। जिस वजह से वह प्रशांत से अरेंज मैरिज करना चाहती थी। दोनों के घर वाले इसके लिए तैयार भी थे। मगर सुरभि के इस कदम से कई सवाल खड़े हो गए हैं।

रोता रहा प्रशांत
सुरभि और प्रशांत के प्यार के किस्से पूरे मोहल्ले के लोग जानते थे। सुरभि की मौत की खबर मिली तो प्रशांत आवाक रह गया। सुरभि और प्रशांत के घर के बीच सौ मीटर से भी कम फासला है। प्रशांत भागकर सुरभि के घर पहुंचा। सुरभि का शव देख कर वह रोने लगा। मामले की जानकारी होने पर पुलिस प्रशांत को अपने साथ ले गई। प्रशांत से पूछताछ की गई है।