प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उपनिरीक्षक द्वारा कहा गया है कि मामले की शिकायत उच्च स्तर पर हुई थी। कहा गया था कि नवाबगंज के चफरी निवासी मो। मुजफ्फर पुत्र मुख्तार ने मुकदमों को छिपाकर पंचायत चुनाव 2020 में नामांकन किया था। प्रकरण की जांच में वह कौडि़हार ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी से से सम्पर्क किए। इस दौरान बताया गया कि मो। मुजफ्फर नाम निर्देशन पत्र फार्म में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों एवं हिस्ट्रीशीटर होने की जानकारी को छिपाकर नामांकन पत्र दाखिल किया है। बीडीसी का चुनाव जीतने के बाद वह कौडि़हार के ब्लाक प्रमुख भी निर्वाचित हो गये। उसके द्वारा दिए गए शपथ पत्र में उन मुकदमों का विवरण नहीं दिया गया।

प्राप्त शिकायत पर अफसरों द्वारा जांच सौंपी गई थी। मामले की उप निरीक्षक द्वारा की गई छानबीन में आरोप साबित पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
राकेश कुमार राय प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज