मऊआईमा के सहवाजपुर गांव स्थित ससुराल में फांसी पर लटकती मिली बॉडी
घर वालों ने जताई हत्या की आशंका, पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई बॉडी
PRAYAGRAJ: बाइक से ससुराल गए अशोक पटेल (32) को अर्थी पर घर लौटना पड़ा। मऊआइमा के सहबाजपुर गांव स्थित ससुराल कमरे के अंदर उसकी बॉडी फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली। सुबह जानकारी होने पर पहुंचे घर वाले हत्या का आरोप लगाने लगे। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। देर रात तक पुलिस को रिपोर्ट आने का इंतजार था। पुलिस ने कहा कि परिवार की तरफ से कोई तहरीर भी नहीं दी गई है।
नौ भाइयों में चौथे नंबर पर था
मऊआईमा के सरायअवन उर्फ नौगीरा निवासी मोहन लाल पटेल के नौ बेटों में अशोक चौथे नंबर पर था। उसकी शादी थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव की सुस्मिता देवी से हुई थी। विवाह बाद उसे एक बेटा हुआ। इसके बाद पत्नी अक्सर मायके में ही रहता करती थी। गुरुवार को वह बाइक से ससुराल गया था। सुबह घर वालों को उसकी सास ने फोन किया। वह बताई कि अशोक की मौत हो गई हो गई है। यह सुनते ही उसके घर वाले सहबाजपुर ससुराल पहुंचे। वहां कमरे के अंदर अशोक पटेल की बॉडी फांसी के फंदे से लटक रही थी। यह देखते ही सभी चीखते हुए हत्या का आरोप लगाने लगे।
पीएम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई
आरोप और आक्रोश को देखते हुए मऊआईमा पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि देर रात तक परिवार की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर भी नहीं दी गई है। अब हत्या है या सुसाइड यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व जांच के बाद ही क्लियर होगा।
युवक की बॉडी उसकी ससुराल में में फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली है। पूछताछ में उसके द्वारा सुसाइड की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप कुमार
इंस्पेक्टर मऊआइमा