प्रयागराज (ब्‍यूरो)। देर रात तक यात्रियों के बस अड्डे पर पहुंचने और बसों से यात्रा करने का क्रम जारी रहा। बुधवार को झूंसी अस्थाई बस अड्डे से साढ़े तीन सौ बसों का संचालन किया गया। नैनी अस्थाई बस अड्डे को बंद रखा गया। अन्य बसों का संचालन सिविल लाइंस व अन्य बस अड्डे से किया गया। भोर से श्रद्धालुओं का जत्था स्नान करने के बाद बस अड्डों की ओर लौटा तो बसों को भरने में 10 मिनट का भी समय नहीं लगा। जो श्रद्धालु मंगलवार को ट्रेन व बसों के देरी से पहुंचने पर यहां देरी से आए थे, उनमें से अधिकांश ने रात्रि प्रवास भी किया। भोर में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी अधिक रही। वापसी की भीड़ बस अड्डों पर दिन भर बनी रही।