सिटी में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए नगर निगम ने दो एजेंसियों को सौंपी जिम्मेदारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: नगर निगम ने सिटी के 80 वाडरें में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए दो एजेंसी को टेंडर दिया है। प्रयागराज लायन वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सुनील सिंह ने बताया कि प्रयागराज में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 40 वार्डो की जिम्मेदारी उनकी एजेंसी को मिली है। बताया कि एजेंसी की ओर से सर्वे कराया जाएगा। ऐसे में बिल्डिंग में जितने किचन हैं। उस आधार पर घरों की संख्या मानी जाएगी। मान ले एक मकान में चार फ्लोर हैं। जहां चार अलग-अलग किचन हैं और वहां लोग रहते है। तो वह चार घर होगा। ऐसे में मकान मालिक की जिम्मेदारी होगी, कि वह किरायदारों का डाटा उपलब्ध कराएं।

तय हुआ कैसे होगी घरों की गिनती

लॉज में अगर 17 कमरे बने हैं और लोग वहां रहते हैं। तो नगर निगम उनसे 50 रुपए प्रति किचन के हिसाब से चार्ज लेगा। इसका मतलब हुआ कि 17 गुणे 50 यानी 850 रुपए निर्धारित करते हुए मकान को सिंगल प्रॉपटी चार्ज वसूला जाएगा। क्योकि प्रॉपर्टी मालिक के नाम रजिस्टर्ड है। एजेंसी की माने तो प्राथमिकता ये होगी कि कचरा घर से कलेक्ट हो। वो कचरा बड़ी गाडि़यों के जरिए नगर निगम के डम्पिंग साइड पर चला जाए। सॉलिड वेस्ट रूल कहता है कि कचरा जब उठाए तो उसे डम्पिंग साइड पर डाले। किसी भी तरह की कोई डस्टबिन नहीं रखी गई है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये है कि ऐसे लोग जो कचरा उठाने का पैसा नहीं देते हैं। उनका कहना है कि वह सरकार को प्रॉपर्टी का चार्ज देते हैं। तो कचरा उठाने का चार्ज क्यों दें। ऐसे में अगर कोई कचरा ओपेन प्लाट या खुले में डाल रहा है, तो उससे कचरा साफ कराने के साथ ही पैनेल्टी भी वसूलने की तैयारी की गई है।

कैसे पता चलेगा कौन सी गाड़ी कहां पहुंचेंगी?

अगर आप सिविल लाइंस एरिया में रहते हैं, तो अनुमान है कि एक गाड़ी से 600 से 700 घर कूड़ा कलेक्शन कराना है। ऐसे में गाड़ी, रूट, समय सब टेक्नोलॉजी के माध्यम से संचालित होगा । इसके साथ ही लोगों को अवेयर किया जा रहा है, कि उनके घर में गाड़ी कितने बजे आनी है कि वह भी खुद को अपडेट करें।

घर का डिजिटल डाटा होगा तैयार

पब्लिक के लिए एजेंसी की ओर से 'स्वच्छ संगम एप' तैयार कराया गया है। जिसे पब्लिक प्ले स्टोर से डाउन लोड कर सकती है। एप्लीकेशन में पब्लिक का यूजर आईडी व पासवर्ड रहेगा। कस्टमर उसका यूज करके ये पता कर सकेंगे कि उनके घर आने वाले कूड़ा उठाने की गाड़ी की क्या लोकेशन है, साथ ही गाड़ी से घर की कितनी दूरी है। और उसे पहुंचने में कितना समय लगेगा।

डोर- टू- डोर कूड़ा कलेक्शन का प्लान तैयार है। उसके अनुसार लोगों को ज्यादा एडवांस तरीके से सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। ऐप के जरिए कूड़ा गाडि़यों के लोकेशन के बारे में जानकारी पता चल जाएगी।

सुनील सिंह, सीईओ, लायन सर्विसेज ली।