प्रयागराज (ब्यूरो)। कार्यक्रम की चीफ गेस्ट सांसद केसरी देवी पटेल ने अपने संबोधन में एवार्डीज का जमकर हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हमारा समाज पुरुष प्रधान है, बावजूद इसके महिलाएं हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं। समाज को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने कहा कि पुलिस महिलाओं की रक्षा और सम्मान के लिए मिशन शक्ति का आयोजन कर रही है। सरकार की ओर से कई हेल्प लाइन टोल फी्र नंबर जारी किए गए हैं। इसके पहले दैनिक जागरण प्रयागराज के जीएम मनीष चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण दिया। डीजे आई नेक्स्ट के एडिटर श्याम शरण श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन देकर सभी का मान बढ़ाया। डॉ। रंजना त्रिपाठी ने अपने आकर्षक संचालन से आडियंस को बांधे रखा। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। डॉ। प्रीति गुप्ता की जगह अवार्ड लेने के लिए डॉ। अनुज गुप्ता, डॉ। रितु गुप्ता और डॉ। एके गुप्ता उपस्थित रहे। सीए दिव्या चंद्रा ने नारी तेरे रूप अनेक। कविता सुनाकर सबका दिल जीता। कार्यक्रम में व्यापारी नेता सुशील खरबंदा और शिव शंकर सिंह भी उपस्थित रहे।