प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि धूमनगंज में रहने वाले एयर फोर्स कर्मचारी की बेटी की शादी 2021 में हापुड़ निवासी युवक से हुई थी। युवती के ससुर डीएम नोएडा के स्टनों के पद पर कार्यरत हैं। कुछ ही महीने बाद मायके चली आई थी। पिछले साल उसने दहेज के लिए उत्पीडऩ व जबरन गर्भपात कराने का आरोप में पति समेत ससुराल पक्ष के 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज पवन सिंह को सौंपी गई। उस आरोपित पर चौकी इंचार्ज द्वारा नरमी बरती जा रही थी। जिसकी शिकायत पीडि़ता के पिता ने उच्च अधिकारियों से मिलकर की। आरोप लगाया कि 5 महीने बीतने के बाद भी इस मामले में कोई भी कार्रवाई दरोगा द्वारा नहीं की गई। यहां तक की विवेचना भी निलंबित रही। मामला अधिकारियों तक पहुंचने के बाद इसकी जांच कराई गई। जिसमें पीडि़ता के पिता द्वारा कही गई बात सत्य पाई गई। जांच में प्रथम दृष्टया यह भी बात सामने आई की विवेचना में लापरवाही बरती गई है। इसके बाद रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। वही इस मामले जांच अन्य दरोगा को दी गई है।